Agra news: खबरें आगरा की.....
आउटरीच कार्यक्रम में अग्रिम आयकर की जानकारी दी
आगरा, 13 सितम्बर। आयकर भवन संजय प्लेस में विगत दिवस हुए आउटरीच कार्यक्रम में अग्रिम कर की जानकारी दी गई। बताया गया कि अग्रिम कर की किस्त की देय तिथि पंद्रह सितम्बर है।
कार्यक्रम में प्रधान आयकर आयुक्त अनुपम कांत गर्ग, अपर आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव, हर्ष गौतम, आयकर अधिकारी लोकेश उप्रेति, सुशील, चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपेंद्र मोहन, साहिब सत्संगी, नवीन गर्ग, मनीष राजीव जैन के साथ ही प्रमुख करदाताओं ने भाग लिया।
______________________________________
शिक्षकों को मिला पथ प्रदर्शक गुरुजन सम्मान
आगरा, 13 सितम्बर। रोटरी क्लब आगरा मिडटाउन द्वारा आगरा क्लब में विगत दिवस आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख शिक्षकों को पथ प्रदर्शक गुरुजन सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मथुरेश कुमार उपाध्याय, विनोद शर्मा, सोनिया चावला, प्रियंका गौतम, शाहतोश गौतम, हिमानी बुंदेला शामिल थीं।
अध्यक्ष प्रमोद खंडेलवाल, सचिव पंकज अग्रवाल, निदेशक विजय ओबेरॉय ने अतिथियों का स्वागत किया। संजय शर्मा द्वारा शिक्षकों का परिचय दिया गया। इस अवसर पर सहमंडलाध्यक्ष नम्रता पणिकर, क्लब ट्रेनर विनय सेठ, सुरेंद्र शर्मा, शरद बंसल, सुरेंद्र वार्ष्णेय, अशोक बंसल, दीपक प्रहलाद, रवि अग्रवाल, उमाधर पाठक, विनय वार्ष्णेय, रवि अरोरा, अतुलकांत रोटरीऐनी श्रीमती उषा खंडेलवाल, अलका अग्रवाल, मिथिलेश शर्मा, रेणु वार्ष्णेय, सुधा अग्रवाल, पुष्पलता शर्मा की उपस्थित रहे।
______________________________________
राजामंडी के निकट चलती अर्टिगा में आग, सवारियों ने कूद कर बचाई जान
आगरा, 13 सितम्बर। राजा मंडी के निकट विगत देर रात तेज रफ्तार से जा रही अर्टिगा कार अचानक आग का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि कार सवार लोग समय रहते कूदकर बाहर निकल आए और बड़ा हादसा टल गया।
एमजी रोड पर सेंट जोन्स- राजामंडी के बीच अचानक अर्टिगा कार से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में उसमें आग भड़क उठी। कार में सवार लोग तुरंत बाहर कूद गए और साइड में जाकर खड़े हो गए। देर रात का समय होने और बाजार बंद रहने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया। पास ही मेट्रो की बैरिकेडिंग होने की वजह से पुलिस और दमकल कर्मियों को अतिरिक्त परेशानी उठानी पड़ी। आग बुझने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और आवागमन शुरू कराया।
______________________________________
अग्रोहा में 20, 21, 22 सितम्बर को स्वर्ण जयन्ती समारोह
आगरा, 13 सितम्बर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अग्रोहा (हिसार) में 20, 21, 22 सितम्बर को स्वर्ण जयन्ती समारोह मनाया जाएगा, जिसमें अग्रभागवत, भजन संध्या सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश के विभिन्न प्रांतों से लाखों श्रद्धालु भाग लेने पहुंचेंगे। ब्रजक्षेत्र (आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजाबाद) से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
यह जानकारी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति में दी।
विज्ञप्ति के अनुसार, समारोह के मार्गदर्शक राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग होंगे। आर्शीवचन श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकरपुरी (निरंजनी खाड़ा) द्वारा दिए जाएंगे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments