राम, लक्ष्मण और लंकापति रावण के स्वरूपों ने रक्तदान कर दिया समाज को बड़ा संदेश || रामलीला कमेटी की सामाजिक सेवा क्षेत्र में अनूठी पहल

आगरा, 14 सितम्बर। श्रीरामलीला कमेटी द्वारा रविवार को राम हनुमान मंदिर में सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते के सहयोग से लगाए गए रक्तदान शिविर में राम, लक्ष्मण और लंकापति रावण के स्वरूपों ने भी रक्तदान कर समाज को बड़ा संदेश दिया कि आपका रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है, इससे बड़ा कोई दान नहीं है और हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में भगवान के स्वरूपों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने भी रक्तदान किया। करीब 50 यूनिट रक्त संकलित किया गया। 
शिविर की सभी चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज की डॉ नीतू चौहान के नेतृत्व में ब्लड बैंक के चिकित्सकों और अन्य सहयोगियों ने संभाली। मुख्य अतिथि एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथियों में अशोक आटो सेल्स की मैंनेजिंग डायरेक्टर डा.रंजना बंसल, सत्यमेव जयते संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन, प्रील्यूड स्कूल के निर्देश सुशील गुप्ता, कविता अग्रवाल, डॉ पंकज दर्पण अग्रवाल आदि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने की। आभार महामंत्री राजीव अग्रवाल ने व्यक्त किया। संचालन उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने किया।
शिविर में पहली रक्तदाता मोनिका जौहरी थीं। महामंत्री राजीव अग्रवाल की पुत्रवधु हर्षिता अग्रवाल ने भी रक्तदान किया। अतिथियों का स्वागत करने वालों में रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष मुकेश जौहरी, टी एन अग्रवाल, राकेश जैन, उपमंत्री महेश अग्रवाल, रामांशु शर्मा, राहुल गौतम, शैलेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, योगेन्द्र अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, इति शर्मा आदि शामिल थे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments