विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महंत कपिल नागर ने किया बल्केश्वर महादेव द्वार का शिलान्यास
आगरा, 01 सितम्बर। प्रदेश सरकार की स्वीकृति के बाद उत्तर विधान सभा क्षेत्र में बल्केश्वर महादेव द्वार का शिलान्यास सोमवार को विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और बल्केश्वर मंदिर के महंत कपिल नागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिव शैलेन्द्र ने की।
इस अवसर पर विधायक खंडेलवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बल्केश्वर महादेव द्वार व कमला नगर में महाराजा अग्रसेन द्वार बनाने के लिए 1.47 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में रमन, मनमोहन चावला, पार्षदगण हरिओम बाबा, मुरारीलाल गोयल, पूजा बंसल तथा बांके बिहारी अग्रवाल, गिर्राज बंसल, प्रहलाद सिंह गुड्डी, राजू खेमानी, अर्चित पांड्या, मनोज तोमर, नंदी महाजन, विनोद, कृष्ण अग्रवाल, कुमकुम उपाध्याय, राजकुमार शाक्य, पल्लव गुप्ता, विश्वनाथ भारद्वाज, राजेश शर्मा, सचिन मित्तल, अशोक गुप्ता, अंजू सिंघल, मुकेश शर्मा, मंयक खंडेलवाल, मनोज गुप्ता मौजूद थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments