जमीन में सोना गड़ा होने का झांसा देकर ठग लेता था लाखों रुपये!

आगरा, 01 सितम्बर। थाना डौकी और सर्विलांस पुलिस ने ग्रामीणों को सोने के आभूषणों का लालच देकर लाखों रुपए ठगने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग उड़ीसा का रहने वाला है और लंबे समय से जिले में सक्रिय रहकर भोले भाले लोगों को अपना निशाना बना रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से दो लाख नब्बे हजार रुपये, पांच मोबाइल फोन, सोने की लड़ियां और काले जादू की एक किताब बरामद की।
डीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास के अनुसार, रीतेश नामक यह ठग लोगों को काले जादू के नाम पर बताता था कि उनकी भूमि में सोने के आभूषणों का कलश दबा हुआ है। इसके लिए अनुष्ठान आदि करना होगा। इस तरह की बातों में फंसा कर लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेता था और ठगी का शिकार लोगों को नकली स्वर्णाभूषण थमा देता था। उसने डौकी क्षेत्र के एक ही व्यक्ति से करीब सोलह लाख रुपये ऐंठ लिए थे।
पुलिस ठगी के शिकार हुए अन्य लोगों का भी पता लगा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस ठग के गिरोह में कौन-कौन शामिल है। उड़ीसा से भी उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments