अफगानिस्तान भूकंप में 800 की मौत, ढाई हजार घायल, अनेक गांव पूरी तरह तबाह, दिल्ली-एनसीआर तक लगे थे झटके

नई दिल्ली, 01 सितम्बर। पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहर में रविवार की रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 800 लोगों के मारे जाने की खबर है। भूकंप से कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए। भूकंप के झटकों का असर पाकिस्तान और भारत में भी देखा गया। दिल्ली, एनसीआर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद से 27 किमी दूर, 10 किमी गहराई पर था. तालिबान सरकार ने बचाव शुरू किया, लेकिन दुर्गम इलाकों में मुश्किल हो रही है। तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है। सबसे ज्यादा तबाही दूरदराज के कुनार प्रांत में हुई। मौके पर राहत और बचाव अभियान चल रहा है। यह भूकंप रविवार रात 11:47 बजे स्थानीय समय पर आया। बड़े भूकंप के बाद इलाके में 12 ऑफ्टरशॉक और आए। ज्यादातर रिक्टर पैमाने पर 3 तीव्रता के थे। 
बीती रात जब लोग सो रहे थे तब राजधानी दिल्ली की धरती भी भूकंप के तेज झटकों से हिल उठी। ये झटके इतने तेज थे कि आधी रात में ही लोगों को घर से बाहर भागना पड़ा। लोगों में दहशत का माहौल था। हालांकि, अफगानिस्तान की तुलना में दिल्ली, एनसीआर में भूकंप के झटके हल्के थे, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments