पेट्रोल पंप के कमरे में जमीन पर सो रहा था कर्मचारी, सांप ने डस लिया

आगरा, 01 सितम्बर। थाना शाहगंज के अंतर्गत पथौली क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोते हुए एक कर्मचारी को जहरीले सांप ने डस लिया। घायल कर्मचारी को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
खबरों के अनुसार, यह घटना रविवार की देर रात घटी। पेट्रोल पंप पर काम करने वाला कर्मचारी रात्रि ड्यूटी के दौरान सो रहा था। रात के करीब दो बजे के आस-पास, एक सांप रेंगता हुआ उसके पास आया और उसके हाथ में डस लिया। घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कर्मचारी गहरी नींद में है। अचानक एक सांप उसकी ओर आता है और उसके चेहरे के पास से गुजरता है। कुछ ही क्षणों में, सांप उसे डस लेता है और तेजी से वहां से निकल जाता है। सांप के काटने के बाद, कर्मचारी हड़बड़ा कर उठ जाता है और दर्द से कराहने लगता है। उसकी आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने शोर मचाया और आस-पास के लोगों को बुलाया। कर्मचारी को शीघ्र एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
----------- 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments