तिरंगा यात्राएं निकाली गईं, भाजपा ने शहीद अशफाक उल्ला खान की मूर्ति पर स्वच्छता अभियान चलाया

आगरा, 13 अगस्त। महानगर भाजपा द्वारा बुधवार को छावनी विधानसभा के रावली मंडल में माल रोड स्थित स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद अशफाक उल्ला खान की मूर्ति पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानी हमेशा से वंदनीय है और हर घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य और बलिदान की गाथा के बारे में जानकारी देना सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में महेश शर्मा, मुनेंद्र जादौन, वीरेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता, भुवन शर्मा, रोहित कत्याल, बॉबी, श्याम सिंह चाहर, हाजी अल्ताफ हुसैन, मंडल अध्यक्ष विवेक लोधी, अर्जुन सिंह, राघवेंद्र मुगदल,पार्षद जे डी सोनकर, पार्षद एस संतोष आदि शामिल रहे।
______________________________________
राजा बलवंत सिंह कॉलेज ने निकाली हर घर तिरंगा रैली
आगरा, 13 अगस्त। आरबीएस कॉलेज द्वारा हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर-रेंजर के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। यह रैली शिक्षा संकाय आरबीएस कॉलेज से प्रारंभ होकर के प्राचार्य कॉलेज कार्यालय होते हुए पूरे कैंपस और आस पास के कालोनी में निकाली गई। लगभग 250 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। 
मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव थे। प्रो बसंत बहादुर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक सिंह, डॉ तरुण कान्त पाठक, डॉ धनंजय, डॉ अंबरीश कुमार, डॉ रुचि श्रीवास्तव, डॉ दिनेश कुमार एवं प्रोफेसर हरिश्चंद्र, डॉ दिग्विजय सिंह , डॉ छगनलाल शर्मा प्रोफेसर कुंवर पाल, डॉ मुनीश कुमार,डॉ प्रेम किशोर सहित महाविद्यालय के अन्य वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे।
______________________________________
नवीन जैन ने लहराया तिरंगा
आगरा, 13 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के तहत राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने अपनी धर्मपत्नी संग अपने निज निवास पर तिरंगे को लहराकर देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता के प्रति सम्मान प्रकट किया। सांसद नवीन जैन ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारी आज़ादी का अभिमान, हमारी एकता का प्रतीक और हमारे शूरवीरों के बलिदान की अमर गाथा है। हर भारतीय अपने घर-आंगन में तिरंगा फहराकर इस महान अभियान को गति दे।
______________________________________
भाजपा शिवाजी मंडल ने निकाली तिरंगा यात्रा 
आगरा, 13 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के शिवाजी मंडल की तिरंगा यात्रा की शुरुआत इंद्रा कॉलोनी स्थित एसएस पब्लिक स्कूल से हुई। डॉ. अलौकिक उपाध्याय ने युवाओं और बच्चों के हाथों में तिरंगा देकर इस यात्रा को रवाना किया। क्षेत्रीय जनता, दुकानदार और नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया। युवाओं और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने माहौल को उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम में भाजपा शिवाजी मंडल के अध्यक्ष पं. देवेश पचौरी, हेमन्त भेाजवानी, वीरेन्द्र बज्जड, शेखर जैन, मीनाक्षी वर्मा, राधा मनवानी, गुडडू मैनन, रवि दिवाकर उपस्थित थे।
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments