Agra news: खबरें आगरा की...
उदयपुर फाइल्स के निर्माता और कन्हैया लाल का परिवार आगरा आया
आगरा, 13 अगस्त। फ़िल्म उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी और कन्हैयालाल का परिवार बुधवार को यहां पहुंचा। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर एसआरके मॉल में तीन सौ लोगों को यह फ़िल्म फ्री शो में दिखाई गई।
फ़िल्म निर्माता अमित जानी ने कहा- कन्हैयालाल की हत्या हिंदुस्तान की सबसे निर्मम हत्या थी। लोग पहलगाम, केरल, कश्मीर और उरी जैसी घटनाओं को भूल जाते हैं। जिहादियों ने मदरसों से चंदा जुटाकर इस फ़िल्म को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके मंसूबे नाकाम रहे। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार ग्रेनेड और माइंस बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वह डरने वालों में से नहीं हैं। अमित जानी ने कहा कि फ़िल्म से जो भी कमाई होगी, उसका 25% हिस्सा कन्हैयालाल के परिवार को दिया जाएगा।
कन्हैया लाल के पुत्र यश साहू ने कहा कि हमारा परिवार तीन साल से न्याय की लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला। मूवी का अंत भी यही दिखाता है कि हम किस तरह संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि लोग इस मूवी को देखें और न्याय की लड़ाई में उनका साथ दें।
_______________________________________
मोबाइल फोन और नकदी लूटने वाले तीन बदमाश दबोचे, एक को गोली लगी
आगरा, 13 अगस्त। थाना एत्मादुद्दौला पुलिस ने मोबाइल फोन और नकदी लूट का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी।
खबरों के अनुसार, विगत 12 अगस्त की रात लुटेरों ने नीरज नामक व्यक्ति से रामबाग चौराहे के निकट चार हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया था। पुलिस ने शिकायत मिलते ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
बुधवार की तड़के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल आरोपी प्रकाश नगर पुरानी पुलिया के पास मौजूद हैं। पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली कुख्यात बदमाश इमरान पुत्र जमील निवासी थाना ट्रांसयमुना के पैर में लगी। पुलिस ने घायल इमरान के साथ उसके दो साथियों- सानू उर्फ़ रसीद पुत्र सायरा बानो निवासी कांशीराम कॉलोनी और अल्ताफ़ पुत्र अब्बास अली निवासी पीला खार को भी दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूटा गया मोबाइल और 3,000 रुपये नकद बरामद किए।
_______________________________________
मंडलीय जिमनास्टिक: आगरा जनपद की टीमें सभी वर्गों में विजेता
आगरा, 13 अगस्त। मंडलीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता बुधवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के हाल में आयोजित की गई। आगरा जनपद की टीमें सभी वर्गों में विजेता रही।
आगरा की ओर से शबाब अली, विकास यादव ,आशुतोष प्रजापति, पीयूष कुमार, अर्पित प्रजापति, मनीष कुमार, महेश पाल, प्रांजल यादव, गुरमीत राठी ने फ्लोर एक्सरसाइज पौमेल हॉर्स, पैरेलल बार, स्ट्रैट बार पर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि श्रद्धा और कल्पना ने फ्लोर एक्सरसाइज और बैलेंसिंग बीम पर पर अपना शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के आधार पर मंडलीय टीम का चयन किया गया। चयनित टीम आगरा में ही अक्टूबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। पुरस्कार वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक आगरा मंडल आगरा डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, डॉ अनिल वशिष्ठ, डॉ एसके सिंह, सोमदेव सारस्वत, अंजलि नाकरा, वीरेंद्र वर्मा, जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने किया।
_______________________________________
आगरा और मथुरा की टीम बनीं मंडलीय फुटबॉल की विजेता
आगरा, 13 अगस्त। 69वीं माध्यमिक विद्यालय मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आगरा और मथुरा की टीम विजेता बनी। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर हुई प्रतियोगिता में आगरा मथुरा फिरोजाबाद और मैनपुरी की टीमों ने प्रतिभाग़ किया।
बालिका वर्ग में आगरा और मथुरा के बीच में 19 वर्ष बालिकाओं का मैच खेला जिसमें माथुरा को आगरा को एक शून्य से हराकर विजयश्री हासिल की।
14 वर्ष बालक मे मथुरा ने आगरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में माथुराने फिरोजाबाद को दो शून्य से हराकर विजयश्री हासिल की।
17 वर्ष बालक में पहले मैच में आगरा ने मैनपुरी को और मथुरा ने फिरोजाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में आगरा ने मथुरा को दो शून्य से हराकर विजयश्री हासिल की ।
19 वर्ष बालक में पहले मैच में आगरा ने फिरोजाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि माथुरा ने मैनपुरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में मथुरा ने आगरा को दो शून्य से हराकर विजयश्री हासिल की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ संयोजक विद्यालयवी डी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अंजलि नाकरा ज्योति सोनी,और एनसी वेदिक इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य गंगा सिंह ने किया। समापन अवसर के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉक्टर मुकेश चंद्र अग्रवाल क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ,मंडलीय पर्यवेक्षक डॉ अनिल वशिष्ठ डॉक्टर एस के सिंह ,सोमदेव सारस्वत, वीरेंद्र वर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
_______________________________________
भारतीय पुस्तकालय दिवस मनाया
आगरा, 13 अगस्त। सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन ने पुस्तकालय विज्ञान के जनक प्रो. एस. आर. रंगनाथन की 133 वीं जयंती के अवसर पर भारतीय पुस्तकालय दिवस मनाया। इस अवसर पर SDF ने वेबिनार का आयोजन किया, जिसमें प्रोफेसर एस के दास, जादवपुर यूनिवर्सिटी ने भविष्य में पुस्तकालय विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि डिजिटल युग में भी पुस्तकालय सूचना प्रबंधन और संचार में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता डॉ पार्वती पाण्डेय, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी, काठमांडू, नेपाल ने पुस्तकालय प्रबंधन में सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग का महत्व बताया। डॉ कौशलेंद्र सिंह में समाज के विकास में पुस्तकों और पुस्तकालयों के योगदान की महत्वत्ता बताई। सुमेधा सिंह ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ बी पी सिंह, प्रो मधुसूदन, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रो मधुसूदन और डॉ कुसुमलता की उपस्थिति रही।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments