आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के एडमिशन न लेने वाले निजी स्कूलों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करेगा जिला प्रशासन

आगरा, 22 अगस्त। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में स्कूल पेयरिंग, निपुण भारत, पाठ्यपुस्तक एवं कार्यपुस्तिका वितरण, आरटीई, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्याहन भोजन योजना आदि बिन्दुओं पर डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में समीक्षा की गई।
बैठक में आरटीई एक्ट 2009 के अन्तर्गत वंचित आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अब तक 5054 छात्र-छात्राओं के प्रवेश कराये जा चुके हैं, जबकि 1428 छात्र-छात्राओं का निजी विद्यालय में प्रवेश लम्बित है। सम्बन्धित विद्यालयों को नोटिस भी दिए गये, लेकिन अभी तक न ही नोटिस का जवाब तथा बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया भी सम्पन्न नहीं की गई है। डिस्ट्रिक टास्क फोर्स कमेटी द्वारा ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध मान्यता समाप्ति व अन्य विधिक कार्यवाही करने किये जाने हेतु अनुमोदन किया गया। 
बैठक में बताया गया कि जनपद में 67 विद्यालय पेयरिंग हेतु प्रस्तावित किए गये हैं, ऐसे स्कूल भवनों में आंगनबाड़ी के अन्तर्गत बाल वाटिका व पुस्तकालय आदि हेतु उपयोग किया जायेगा। बैठक में पाठ्यपुस्तक एवं कार्यपुस्तिका वितरण मध्याहन भोजन योजना की भी समीक्षा की गई। ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में बताया गया कि 539 जर्जर भवन चिन्हित किए गये हैं तथा 124 अत्यंत जर्जर विद्यालय भवनों को गिराये जाने की कार्यवाही की जानी है, उक्त जर्जर भवनों को गिराये जाने हेतु नीलामी/बोली प्रक्रिया सम्पन्न की गई लेकिन मानक अनुरूप नीलामी/बोली प्राप्त न होने पर नियमानुसार पंचायतों द्वारा विद्यालय भवनों को गिराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है, जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पंचायत के माध्यम से जर्जर भवनों को गिराये जाने व अन्य उपयोग करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौड़, जिला पंचायत राज अधिकारी  मनीष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति, पीडीडीआरडीए रेनू कुमारी, डीआईओएस-2 विश्व प्रताप सिंह सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि मौजूद रहे। 
___________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments