Agra news: खबरें आगरा की....

विधायक खंडेलवाल ने किया सम्भावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
आगरा, 22 अगस्त। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने शुक्रवार को  एस.डी.एम. सदर सचिन राजपूत के साथ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सम्भावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्र दयालबाग व बल्केश्वर पार्वती घाट आदि क्षेत्रों का दौरा किया।
विधायक खंडेलवाल ने कहा कि यदि बाढ़ आती है तो प्रशासन के साथ-साथ पार्षद गण, समाज सेवी संगठन व भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्यों में पूर्ण सहयोग करेंगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष योगेश दिवाकर, अनिल सेंगर, पार्षद भरत शर्मा, हरिओम बाबा, गिर्राज बंसल, दीपक ढल, प्रहलाद सिंह गुड्डी, राजू खेमानी, सौरभ लंबरदार, बबली सिंघल, राजेंद्र सक्सेना, दिनेश गौतम, हिमांशु गौतम, अमित बघेल, राजकुमार गोयल आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
बल्केश्वर पार्क में शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह || सनातन धर्म-संस्कृति को आत्मसात करें-केंद्रीय मंत्री साहू
आगरा, 22 अगस्त। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह शुक्रवार को बल्केश्वर पार्क में शुरू हो गई। कथा वाचक चिन्मयानंद बापू ने महात्म्य सुनाते हुए कहा कि भगवान कृष्ण की कथा ही कथा है। बाकी सब सांसारिक प्रपंच है, वृथा है, व्यथा है। उन्होंने कहा कि भगवान राम की कथा जहाँ हमें जीना सिखाती है, वहीं भगवान कृष्ण की भागवत कथा मृत्यु से हमें निर्भय बनाती है। 
पहले दिन कथा सप्ताह का शुभारंभ केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री टोकन साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि हम सनातन संस्कृति और सनातन धर्म को आत्मसात करके ही अपने राष्ट्र को ऊँचाई पर ले जा सकते हैं। कथा के पहले दिन पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। डॉ. विजय किशोर बंसल ने भी विचार व्यक्त किए। कथा समापन पर पार्षद मुरारी लाल गोयल, सुमन गोयल, विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, हिमांशु सुगंधी, आशीष सुगंधी सहित कई लोगों ने आरती की
_______________________________________
रेनू 'अंशुल' को मिला साहित्य सृजन ऊर्जा सम्मान
आगरा, 22 अगस्त। साहित्यकार रेनू 'अंशुल' को साहित्य क्षेत्र में उनके योगदान और विशिष्ट उपलब्धियों के लिए गाजियाबाद में विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा साहित्य सृजन ऊर्जा सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके अरोरा ने कहा कि रेनू 'अंशुल' की कहानियाँ, कविताएँ, उपन्यास और नाटक विभिन्न पुस्तकों और आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों पर प्रसारण के माध्यम से सैकड़ों पाठकों व श्रोताओं के हृदय तक पहुँचे हैं। अब तक उनकी सात पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। सचिव एके वार्ष्णेय ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान अंशुल अग्रवाल, हरि प्रकाश गुप्ता, एस एल अग्रवाल और एसके सखूजा उपस्थित रहे।
_______________________________________
भारतीय पुनर्वास परिषद ने शुरू किया सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम 
आगरा, 22 अगस्त। हैंडीकैप्ड डेवलपमेंट कॉउन्सिल (टीय‌र्स) शास्त्रीपुरम में शुक्रवार को तीन दिवसीय भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा सतत पुनर्वास शिक्षा (CRE) कार्यक्रम शुरू किया गया। उद्घाटन संस्था की निदेशिका डॉ. रीता अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
परिषद द्वारा संचालित यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों, उनके परिवार और प्रोफेशनल के लिए होता है। इसमें विशेष शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े सभी नवाचार और नई तकनीक की जानकारी दी जाती है। कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉ. रीता अग्रवाल, रेखा सिंह, श्रेया श्रीवास्तव, तरुण शर्मा, ऋतु दीक्षित द्वारा व्याख्यान दिया गया।
_______________________________________
टाइपोग्राफी एंड टाइप डिजाइन कार्यशाला सम्पन्न
आगरा, 22 अगस्त। दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के कला संकाय, ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग में पांच दिवसीय टाइपोग्राफी एंड टाइप डिजाइन कार्यशाला सह प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हो गई।
कलाकार कर्मबीर सिंह रोहिल्ला के अनुभवों से छात्र लाभान्वित हुए, कार्यशाला को विचारपूर्वक दो गतिशील सत्रों में विभाजित किया गया था। पहला सत्र एक व्यावहारिक व्याख्यान पर और दूसरा सत्र सीखने के खंड पर केंद्रित था। छात्राओं ने अपने कार्यों की प्रदर्शनी भी लगायी, जिसमें प्रथम स्थान अनामिका वर्मा, द्वितीय स्थान कंजिका शर्मा, तृतीय स्थान खुशी गुप्ता व सांत्वना पुरस्कार अर्पिता जैन ने प्राप्त किया। डॉ मीनाक्षी ठाकुर, डॉ विजय कुमार, डॉ. नमिता त्यागी, डाॅ. सोनिका, डॉ लकी टोंक, गीतिका गुम्बर, गरिमा यादव, डॉ. कंचन कुमारी, मनीषा बनर्जी व नीति सिन्हा उपस्थित थे।
_______________________________________
घुटनों के बल चलकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
आगरा, 22 अगस्त। नगर पंचायत किरावली के बर्खास्त आउटसोर्सिंग कर्मियों ने शुक्रवार को घुटनों के बल चलकर जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की व्यथा सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने उन्हें जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी से मिलवाया। डीएम ने मामले के त्वरित समाधान के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला को निर्देशित किया।
इन कर्मचारियों धरना नौवें दिन भी सदर तहसील प्रांगण में जारी रहा। बर्खास्त किए गए 01 कंप्यूटर ऑपरेटर, 01 ड्राइवर और 09 सफाई कर्मियों सहित कुल 11 कर्मचारियों का आरोप है कि 19 मार्च को अधिशासी अधिकारी ने बिना किसी ठोस कारण के सेवा समाप्त कर दी। इसके विरोध में 14 अगस्त से कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments