दो दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला

आगरा, 09 अगस्त। जिले के थाना जगनेर क्षेत्र के गांव सरेंधी से दो दिन पूर्व घर से लापता युवक का शव शनिवार की सुबह गांव के नजदीक कुएं में मिला। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को निकाला और पोस्टमार्टम भेजा।
खबरों के मुताबिक, गांव सरेन्धी निवासी युवक टीकम सिंह पुत्र ओमीलाल बृहस्पतिवार रात से लापता था। शुक्रवार को परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की परंतु टीकम का कहीं पता नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी युवक की खोजबीन में जुटी हुई थी। शनिवार सुबह तड़के गांव से करीब तीन सौ मीटर दूरी स्थित कुएं में ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। ये देख पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त लापता टीकम के रूप में कर ली। परिजनों के अनुसार टीकम की छह साल पूर्व गांव अरदाया अछनेरा से विवाह हुआ था। मृतक के दो पुत्र हैं।
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments