आयरन स्ट्रक्चर पर 250 फुट लंबाई और 125 फुट ऊँचाई के साथ जनक महल बनेगा चित्ताकर्षक, शिवम पार्क में किया गया भूमि पूजन

आगरा, 10 अगस्त। इस बार जनकपुरी महोत्सव के लिए कमला नगर के बी- ब्लॉक स्थित शिवम पार्क में रविवार को भूमि पूजन किया गया।
महल का निर्माण करने वाले अभिनंदन डेकोरेटर्स (पुरुषोत्तम टेंट हाउस) के स्वामी राहुल गोयल (जॉनी भाई) व सचिन गोयल (लल्लू भाई) ने बताया कि आयरन स्ट्रक्चर पर 250 फुट लंबाई और 125 फुट ऊँचाई के साथ मुख्यमंच बेहद भव्य और चित्ताकर्षक बनाया जाएगा। केमिकल लगाकर इसको वॉटरप्रूफ करेंगे।
उन्होंने बताया कि विगत 15 दिनों से जनक महल के निर्माण में लगने वाली सामग्री को तैयार किया जा रहा है। कोलकाता के 70-80 कारीगर 35 दिन में पूर्ण आकार प्रदान करेंगे। महल में खिड़की और दरवाजों के साथ दोनों तरफ दरबारी स्वरूप उकेरा जाएगा। 1500 से 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। महल परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, गमलों और फ़ौवारों से सुसज्जित किया जाएगा। महल में राम भक्तों के प्रवेश के लिए दो आकर्षक सिंहद्वार बनाए जाएंगे।  
शिवम पार्क में मिथिला महल के लिए पंडित राकेश गुरु और पंडित जवाहर ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से भूमि पूजन संपन्न करवाया। भूमि पूजन के बाद मिथिला महल के लिए पहली बल्ली भी भगवान राम के जयकारों के साथ गाढ़ी गई। राजा जनक राजेश अग्रवाल एवं रानी सुनयना अंजू अग्रवाल मुख्य यजमान की भूमिका में रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पार्षद प्रदीप कुमार अग्रवाल एवं संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने किया।
भूमि पूजन में मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, मार्गदर्शक लघु उद्योग निगम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राकेश गर्ग, महापौर हेमलता दिवाकर, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, पूरन डाबर, महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष डीडी सिंघल, सुरक्षा प्रमुख शशांक तिवारी, मयंक पाठक, गौरव परमार, महामंत्री उमेश कंसल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संयोजक नितिन कोहली, वरिष्ठ संरक्षक श्रीभगवान रैपुरिया, चौधरी विजेंद्र सिंह, संरक्षक जीवनलाल मित्तल, गोविंद प्रसाद अग्रवाल सीए, नरेंद्र बंसल, रामगोपाल गोयल, स्वदेश विकल, स्वागत मंत्री भरत महाजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल, रंगेश त्यागी, मोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश मित्तल, कृष्ण कुमार गुप्ता, राजीव नागरानी, राधा मोहन रैपुरिया, आशीष मित्तल, महेश चंद्र अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ संयोजक दीपक माहेश्वरी, विकास मेहरा, केके अग्रवाल, सीए राकेश अग्रवाल, अनुराज अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, हरीश शर्मा गुड्डू, संजीव शर्मा, पवन अग्रवाल, मनीष बंसल, दिनेश कुमार, वरुण कुमार जैन, विजय गोयल, राकेश त्यागी, आदर्श नंदन गुप्ता, विमल फतेहपुरिया, विकास गर्ग, ओम प्रकाश गुप्ता, पूर्व पार्षद राजेंद्र तिवारी, पूर्व पार्षद अमित ग्वाला, अनिल अग्रवाल, अशोक गोयल, भगवती प्रसाद शाक्य, देवेंद्र जैन, पार्षद हरिओम गोयल बाबा, प्रवीण अग्रवाल, रूप किशोर अग्रवाल एडवोकेट, राकेश जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जनकपुरी महोत्सव महिला समिति की ओर से मुख्य संरक्षक अंजू अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंजू, कार्यकारिणी सदस्य अर्चना अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु गर्ग, गरिमा अग्रवाल, जागृति गोयल, मोनिका अग्रवाल, मिल्की, मीरा बंसल, नीलम अग्रवाल, निधि अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, राधिका अग्रवाल जैन, रुचि अग्रवाल, शकुन अग्रवाल, शिखा, शुचि अग्रवाल, सोनिया शर्मा, सरिता गोयल, शशि गोयल, संजना नागरानी, उर्मिल अग्रवाल, इंद्रा अग्रवाल, मानसी अग्रवाल और विनीता अग्रवाल की सहभागिता रही।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments