हिमांशु, अश्विनी यादव, रवि, सौरभ, अनुज और विनेश बने प्रदेश कुश्ती के विजेता
आगरा, 09 अगस्त। प्रदेश कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन के मुकाबलों में 57 किलो में हिमांशु (बागपत ), 70 किलो में अश्विनी यादव अयोध्या, 74 किलो में रवि गौतम बुद्ध नगर, 79 किलो में सौरभ गोरखपुर, 92 किलो में अनुज अलीगढ़, 97 किलो में विनेश राणा बागपत विजयी रहे।
जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में एस एस एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, अभिनव मौर्य, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के सचिव सुरेश उपाध्याय, कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा, संरक्षक राजकुमार चाहर, उपाध्यक्ष देवेंद्र चाहर, सचिव नेत्रपाल चाहर ने हनुमान जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर मुकाबलों का शुभारंभ किया।
दस वर्गों में करीब 290 से अधिक युवा पहलवान ने हिस्सा लिया। विजेता पहलवानों को मेडल पहनाकर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सम्मानित किया। आयोजकों ने बघेल को शक्ति का प्रतीक गदा, हनुमान जी का चित्र भेंट किया।
भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, कुश्ती संघ के मथुरा के जिलाध्यक्ष राज कुमार शर्मा, जनार्दन सिंह राम गोपाल चाहर, गंभीर सिंह पहलवान के अलावा किरावली अछनेरा अकोला फतेहपुर सिकरी से आए अनेक जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधानों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments