इस माह के दूसरे हफ्ते में लागू हो सकते हैं नए सर्किल रेट, डीएम ने कमियां दूर करने को कहा
आगरा, 02 अगस्त। जिले में जमीनों के नए सर्किल रेट लागू होने में अभी थोड़ा समय और लगेगा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने प्रस्तावित दरों की फाइल देखने के बाद कमियां दूर करने के निबंधन विभाग को निर्देश दिए हैं। कमियां दूर होने के बाद इस माह के दूसरे सप्ताह में नए सर्किल रेट लागू हो सकते हैं। सर्किल रेट में बदलाव होने से जमीन, मकान, दुकान और खेत खरीदना महंगा हो जाएगा।
खबरों के अनुसार, जिले में पचास प्रतिशत तक जमीनों के रेट बढ़ सकते हैं। शहर में 30 से 35 प्रतिशत, सेगमेंट रोड पर 40 से 50 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय-व्यवसायिक श्रेणी में 25 से 30 प्रतिशत और सेगमेंट रोड पर 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो सकती है।
बताया जा रहा है कि कई क्षेत्रों में प्रस्तावित सर्किल रेटों पर कुछ आपत्तियां थीं। उनका निस्तारण नहीं हो पाया है। जैसे फतेहाबाद रोड की तरफ से शहर का तेजी से विस्तार हो रहा है। मगर, यहां उस अनुपात में सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जा रहे। कई अन्य क्षेत्रों में भी सर्किल रेट में असमानता है।
जिले में अंतिम बार अगस्त 2017 में सर्किल रेट में बदलाव हुआ था। उसके बाद से सर्किल रेटों का निर्धारण करने की कवायद तो हुई, लेकिन इनका निर्धारण नहीं किया जा सका।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments