Agra news: खबरें आगरा की....
राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितम्बर को
आगरा, 02 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देश पर जनपद 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
अपर जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिव्यानंद द्विवेदी ने शनिवार को तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में पीएनबी, बैंक, एसवीआई, बैंक, ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक की ओर से एसीएम, आगरा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक, सभी बैंकों के बैंक प्रबंधकगण तथा समस्त बैंकों के अग्रणी बैंक प्रबंधक ऋषीकेश बैनर्जी, उपस्थित रहे। जिला प्रशासन से अपील की गई कि वादकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लाभ दिए जाने का प्रयास करें।
_________________________________________
योगी पांच को आगरा में ‘अटलपुरम टाउनशिप’ की लॉन्चिंग करेंगे
आगरा, 02 अगस्त। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को यहां कमिश्नरी सभागार में ‘अटलपुरम टाउनशिप’ की लॉन्चिंग करेंगे। ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई गांव की 138 हेक्टेयर भूमि पर बसाई जा रही यह टाउनशिप आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी।
पहले इस टाउनशिप की लॉन्चिंग 15 अगस्त को प्रस्तावित थी, लेकिन मुख्यमंत्री की पांच अगस्त को जिले में प्रस्तावित मंडलीय समीक्षा बैठक के मद्देनज़र इसे पूर्व निर्धारित कर दिया गया।
लॉन्चिंग के महज तीन दिन बाद आठ अगस्त से पहले चरण में 322 आवासीय भूखंडों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। बुकिंग आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। पहले चरण में दुर्बल, अल्प, मध्यम व उच्च आय वर्ग के नागरिकों के लिए भूखंड आरक्षित किए गए हैं।
अटलपुरम टाउनशिप को ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इनर रिंग रोड, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे इसकी मल्टी-लेयर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी। बंगलुरु की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को इसका विकास कार्य सौंपा गया है जो अगले 10 वर्षों में टाउनशिप को पूरी तरह विकसित कर देगी। टाउनशिप में स्मार्ट सड़कें, हरित क्षेत्र, सौर ऊर्जा, जल पुनर्चक्रण, खेल परिसर, स्कूल, अस्पताल, मार्केटिंग हब जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
_________________________________________
विद्यार्थी विज्ञान मंथन के पोस्टर का विमोचन
आगरा, 02 अगस्त। विज्ञान भारती द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता का शनिवार को मिल्टन पब्लिक स्कूल में पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक डा मुकेश चंद्र, विद्यार्थी विज्ञान मंथन की राष्ट्रीय समन्वयक डा मयूरी दत्त एवं विज्ञान भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री आशुतोष सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
डा मयूरी दत्त ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों और उसमें भाग लेने के सभी तरीकों को विस्तार से बताया। इसमें कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। संचालन प्रांत महासचिव डा संध्या अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत डा राहुल राज ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रामप्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रो अमित अग्रवाल, कामता प्रसाद, प्रो सुनीता गुप्ता, डा सीमा गुप्ता, डा प्रवीण ओझा, प्रदीप कुमार, डा संगीता, सुमित गुप्ता, नीरज अग्रवाल, विपुल जैन, धर्मेश गोस्वामी, राजीव गर्ग, सूरज पाल सिंह, मृदुबाला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
_________________________________________
जनकपुरी महोत्सव समिति ने शुरू की सोशल मीडिया सेल
आगरा, 02 अगस्त। जनकपुरी महोत्सव समिति कमला नगर के कार्यालय पर शनिवार को सोशल मीडिया सेल का शुभारंभ महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक एवं राज्यसभा सांसद नवीन जैन, महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, संरक्षक राम गोपाल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र तिवारी और आईटी सेल प्रभारी जुगल किशोर श्रोत्रिय द्वारा पोस्टर विमोचन करके किया गया। महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया सेल के माध्यम से लाखों करोड़ों लोग प्रभु सियाराम के विवाह उत्सव का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। इस दौरान जनकपुरी महोत्सव समिति के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
_________________________________________
क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज बना माध्यमिक हैंडबॉल का विजेता
आगरा, 02 अगस्त। 69वी माध्यमिक विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जोसेफ गर्ल इंटर कॉलेज वजीरपुरा के प्रांगण में हुआ। इसमें तीनों वर्गों में क्वीन विक्टोरिया विजेता और सेंट जोसेफ उप विजेता होने का गौरव हासिल किया।
19 वर्ष बालिका पहले मैच में क्वीन विक्टोरिया ने सेंट जॉन्स गर्ल्स को 10=1 से हराया जिसमें पायल ने चार गोल कविता ने तीन गोल धारा दिव्यांशी ने एक-एक गोल किया। 17 वर्ष बालिका में सेंट जोसेफ ने सेंट जॉन्स को 3=0 से हराया इसमें सेंट जोसेफ की ओर से हिनाक्षी, अनन्या और सानवी ने एक-एक गोल किया। फाइनल मैच 19 वर्ष बालिका में क्वीन विक्टोरिया ने सेंट जोसेफ को दो एक से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। क्वीन विक्टोरिया की ओर से दिव्यांशी ने दो गोल किए जबकि st जोसेफ की ओर से सोनिया ने एक गोल किया।
17 वर्ष फाइनल में क्वीन विक्टोरिया ने सेंट जोसेफ को 6=2 से हराया इसमें क्वीन विक्टोरिया की सुनिधि ने तीन गोल किए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं प्रमाण पत्र वितरण स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य जोशविन थॉमस ने किया
निर्णायक विकास सविता सौरभ शर्मा भूपेंद्र सिंह और भानु प्रताप थे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments