निरंतर बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी
आगरा, 02 अगस्त। बारिश के कारण चंबल नदी में बढ़े जलस्तर में कमी आने लगी है, वहीं यमुना नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने तीन से पांच अगस्त के बीच तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग की ओर से जारी येलो अलर्ट शहरवासियों के लिए नई चुनौती बन सकता है।
जिले में यमुना नदी का जल स्तर 489.5 फीट तक पहुंच गया है जो खतरे के निशान से केवल साढ़े पांच फीट नीचे है। खबरों के अनुसार, गोकुल बैराज से पिछले तीन दिनों में 51 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, इसी कारण यमुना लबालब हो गई है। हालांकि चंबल नदी का जलस्तर अब तीन फीट नीचे 130 मीटर पर आ गया। एक दिन पहले तक यह 133 मीटर तक पहुंच गया था।
माैसम विभाग ने रविवार, सोमवार और मंगलवार को कभी धीमी और कभी तेज बारिश की संभावना जताई है। सोमवार के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को यलो अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले तीन दिन तक दिनभर काले बादल छाए रह सकते हैं।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments