रिश्ते तार-तार! भाई ने ले ली भाई की जान
आगरा, 07 अगस्त। थाना ताजगंज क्षेत्र के कच्ची सराय में खून के रिश्तों को तार-तार करते हुए छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। दोनों के बीच दरवाजे से बच्चों के निकलने पर विवाद हुआ था। इसी को लेकर बुधवार की रात छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
कच्ची सराय में रहने वाले 42 वर्षीय मुकेश कुशवाह व उनके चार अन्य भाई गांव में बने पैतृक मकान में रहते थे। मुकेश और उनके छोटे भाई का निकास मकान के पीछे वाले दरवाजे से था। संपत्ति बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में पहले से मनमुटाव चल रहा था।
खबरों के अनुसार, बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे मुकेश के छोटे भाई रवि के बच्चे मकान के पिछले हिस्से के दरवाजे से निकल रहे थे। मुकेश ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच मारपीट हो गई। गुस्से में आकर रवि ने चाकू मारकर मुकेश को लहूलुहान कर दिया।
परिवारीजन आनन-फानन में घायल मुकेश को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान रात करीब एक बजे मुकेश ने दमतोड़ दिया। परिवारीजनों ने रवि को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई।
___________________
Post a Comment
0 Comments