बल्केश्वर पार्क में 22 अगस्त से होगा भागवत कथा सप्ताह का आयोजन
आगरा, 07 अगस्त। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की जिला इकाई के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन बल्केश्वर पार्क में 22 से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
कमलानगर स्थित एक रेस्तरां में गुरुवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर और अर्चित पंड्या के साथ विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी और जिलाध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संत चिन्मयायानंद बापू हर दिन दोपहर तीन बजे से सायं सात बजे तक भागवत कथा का वर्णन करेंगे।
इस दौरान पर्यावरण संरक्षण, माँ यमुना आरती व यमुना स्वच्छता, गौ माता पूजन, हर घर तुलसी व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम भी जारी रहेंगे। एक दिन पहले 21 अगस्त को 2100 महिलाएँ प्रातः बेला में महालक्ष्मी मंदिर बल्केश्वर से बल्केश्वर पार्क स्थित कथा स्थल तक मंगल कलश यात्रा में सहभागिता करेंगी।
प्रेस वार्ता में सुमन गोयल, मुख्य यजमान विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, आशीष सुगंधी, हिमानी सुगंधी, पार्षद पूजा बंसल, तीरथ कुशवाह, भोलानाथ अग्रवाल, हरिओम गोयल, श्रीमती ममता सिंघल, मनीष बंसल, गिर्राज बंसल, अखिल बंसल, केएम सिंघल, राकेश गुप्ता, विजय वर्मा, रजनी गोयल, कुमकुम उपाध्याय, आशा अग्रवाल, मीरा कुशवाह, अनामिका मौजूद रहीं।
__________________
Post a Comment
0 Comments