आगरा में रक्षाबंधन त्यौहार की धूम

जनकपुरी कार्यालय में सेवा भारती की बहनों ने बांधी राखी
आगरा, 09 अगस्त। रक्षाबंधन के त्योहार पर सामाजिक संस्था सेवा भारती से जुड़ी बहनों ने जनकपुरी महोत्सव समिति के कमला नगर स्थित कार्यालय पर पहुँचकर पदाधिकारियों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधा।
समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल और संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने समिति की ओर से बहनों को उपहार, मिठाई और शगुन देकर उनका आभार जताया। सभी ने प्रतिदिन शाम को होने वाली प्रभु राम की आरती में सहभागिता की। सेवा भारती से विभाग मंत्री अरुण कुमार गर्ग, प्रांत स्वावलंबन प्रमुख बलवीर सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह और मातृ छाया प्रमुख सुरेश समेत जनकपुरी महोत्सव समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
जनकपुरी महोत्सव के लिए राजा जनक के रूप में चयनित राजेश अग्रवाल ने भी रक्षाबंधन मनाया। उनके घर में पिछले दिनों पौत्री का जन्म हुआ। पौत्री के हाथों उसके भाइयों को राखी बंधवाई गई।
__________________________________________
अपराध निरोधक कमेटी ने जेल के बाहर की व्यवस्थाएं
आगरा, 09 अगस्त। जिला अपराध निरोधक कमेटी ने रक्षाबंधन पर जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को राखी बांधने आने वाली बहनों के बैठने व शुद्ध एवं स्वच्छ जल की व्यवस्था की।  
जिला सचिव आलोक आर्य, संयुक्त मंत्री पुष्पेंद्र सिसोदिया, समन्वय प्रमुख गौरव कुमार, शहर उपाध्यक्ष राहुल वर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश मित्तल, प्रचार मंत्री संदीप राठौर, शीतल अग्रवाल,  मनोज शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष वत्सला प्रभाकर,  शीला बहल, प्रमोद अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा कारागार अधीक्षक हरिओम शर्मा को समिति की पत्रिका सेवा पथ भेंट की गई।
__________________________________________
राखी बांधी तो भावुक हो गये सेना के जवान 
आगरा, 09 अगस्त। मिलट्री हास्पिटल में शनिवार को वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने जवानों की कलाइयों पर राखी बांधी और उपहार भेंट किये। ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने बताया कि ट्रस्ट की सभी पदाधिकारियों को सेना के जवानों की ओर से भी उपहार भेंट किये गये। सभी पदाधिकारियों ने ईश्वर से उनके सुरक्षित जीवन की प्रार्थना की। कई जवान ऐसे थे, जो रक्षाबंधन पर कई वर्षों से घर नहीं जा पा रहे थे, वे इस दौरान काफी भावुक हो गये। कई सैनिकों के घर से उनकी बहनों की भी राखियां डाक द्वारा आ गई थी, वह भी उन्होंने ट्रस्ट की महिलाओं से बंधवा लीं। जिन जवानों के राखियां बांधी, उनमें अविनाश सिंह, सुमित कुमार सिंह, बिंटू यादव, कुलदीप सिंह,. राजवीर सिंह, अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार, गुरु प्रसाद मोहती, विष्णु यादव, अर्जुन, अखिल, शेष कुमार, बसंत, सोनू कुमार, संतोष नायक, विकास कुमार, अंकित यादव, कैलाश कुमार और अन्य थे। वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की ओर से खुशबू अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, मधुबाला अग्रवाल, नीतू मित्तल, मेघा गुप्ता, वीनू जिंदल, चंचल अग्रवाल सान्या गर्ग भी मौजूद रहीं।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments