दरोगा को किसने और क्यों मारा थप्पड़?
आगरा, 28 अगस्त। थाना बाह क्षेत्र में एक दरोगा को किसी युवक द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग यह जानने को इच्छुक हैं कि व्यक्ति ने यह हरकत क्यों की। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
खबरों के मुताबिक, यह घटना मंगलवार रात्रि करीब नौ बजे की बताई जाती है। दरोगा वर्दी में थे और दूध डेयरी से छाछ लेने के लिए पहुंचे थे। आहत दरोगा ने पहले खुद ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन उन्हें हमलावर की जानकारी नहीं लग सकी। बाद में जानकारी होने पर बाह थाने की पुलिस भी छानबीन में जुट गई। कहा जा रहा है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाइक सवार दरोगा डेयरी पर छाछ लेने पहुंचे ही थे, तभी कोई युवक पीछे से थप्पड़ मारकर तेजी से भाग निकला। घटना इटावा अड्डा की पुलिया के पास की बताई गई है। थाना बाह के प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा ने मीडिया से कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments