रॉन्ग साइड से एक्टिवा सवार के अचानक आने से हुआ डीएम आवास के निकट हादसा- यूपीएमआरसी

आगरा, 28 अगस्त। मेट्रो आगरा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय ने जिला सूचना विभाग के माध्यम से कहा है कि गुरुवार को जिलाधिकारी आवास के निकट हुई सड़क दुर्घटना में महिला की मृत्यु दुःखद है, लेकिन यह हादसा सड़क में गड्ढे के कारण नहीं बल्कि रॉन्ग साइड से एक एक्टिवा टू व्हीलर सवार के अचानक बाइक सवार के सामने आ जाने से हुआ।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण सड़क पर मेट्रो कार्य से हुए गड्ढों को बताया जा रहा है, जो सही नहीं है। इस रोड पर मेट्रो ने पिलर निर्माण के लिए सुरक्षित बैरिकेडिंग कर रखी है जिससे निर्माण कार्य के साथ सड़क पर सुगम आवाजाही सुनिश्चित की गई है। जांच में दुर्घटनास्थल पर सड़क में गड्ढे नहीं दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला बाइक में पीछे बैठी थी और ताजगंज की ओर जा रही थी। बाइक एक ट्रक के आगे थी। उसी वक्त पेट्रोल पंप के पास से रॉन्ग साइड से एक एक्टिवा टू व्हीलर सवार एमजी रोड की ओर अचानक बाइक सवार के सामने आ गया जिसे सामने देख बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया एवं बाइक का हैंडल बगल में चल रहे ट्रक से जा लड़ा, नतीजन पीछे की सीट पर सवार महिला ने अपना संतुलन खो दिया एवं नीचे गिर गईं और दुर्भाग्यपूर्ण रूप से ट्रक के नीचे आ गईं। यूपीएमआरसी की संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments