मिड-डे-मील बनाते समय सिलेंडर में आग, महिला झुलसी, ग्रामीणों का हंगामा

आगरा, 02 अगस्त। जिले के बिचपुरी ब्लॉक के एक विद्यालय में मिड-डे-मील बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से एक महिला झुलस गई। यह घटना नानपुर गाँव के लड़ामदा मार्ग पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुई। 
विद्यालय में मिड-डे-मील बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई। इस दौरान खाना बना रही महिला रसोइया का चेहरा झुलस गया। हालांकि, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को ग्रामीण विद्यालय पहुँच गए और उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का गुस्सा केवल सिलेंडर में आग लगने की घटना तक सीमित नहीं था। उनका कहना था कि विद्यालय का भवन बहुत जर्जर हालत में है। ग्रामीण धर्मवीर और टिंका ने बताया कि उनकी बेटियाँ इसी स्कूल में पढ़ती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल की छत का प्लास्टर गिर रहा है और भवन कभी भी गिर सकता है, लेकिन अधिकारियों को इसकी कोई चिंता नहीं है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरला यादव ने बताया कि स्कूल में 108 बच्चे पंजीकृत हैं। बारिश के बाद मरम्मत का काम शुरू कराया जाएगा।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments