तीन बार जटिलतम सर्जरी करके कटने से बचाया पैर, नौ महीने लगातार इलाज करके युवक को दिया नवजीवन
आगरा, 02 अगस्त। दिल्ली गेट स्थित एलीट हेल्थ केयर पर जटिलतम सर्जरी से मरीज को नवजीवन प्रदान किया गया। सर्जरी करने वाले डॉ विजय गुप्ता और उनकी पत्नी आईसीयू विशेषज्ञ डॉ. पायल सक्सेना ने इस बारे में शनिवार को पत्रकारों को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विगत वर्ष नवंबर माह में एक सड़क दुर्घटना में जगनेर के सरेंधी गाँव निवासी 27 वर्षीय युवक सत्य प्रकाश का सीधा पैर इतनी बुरी तरह कुचल गया था कि पैर की माँसपेशियाँ व चमड़ी खत्म हो चुकी थी। पैर की हड्डियों में इतने फ्रैक्चर थे कि वे बाहर दिख रही थीं। वह धौलपुर, अलीगढ़ और आगरा में जहाँ भी अस्पतालों में गए, डॉक्टर्स ने उन्हें पैर कटवाने की सलाह दी। जब वह एलीट हेल्थ केयर में जाकर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विजय गुप्ता से मिले तो उन्होंने कहा कि हम पैर को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे।
डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि नवंबर 2024 में पैर की पहली सर्जरी की गई। उस दौरान मरीज को पैर में गंभीर संक्रमण होने के कारण शरीर में रक्त का संक्रमण भी हो गया। इसके परिणाम स्वरुप तेज बुखार और शरीर के अन्य अंगों पर भी बुरा असर पड़ने लगा। ऐसे में आईसीयू एक्सपर्ट डॉ. पायल सक्सेना ने बेहतर चिकित्सा प्रदान करके तीन बार मरीज को रक्त संक्रमण से उबारा। विगत नवंबर माह से इस वर्ष जुलाई तक नौ महीने के दौरान डॉ. विजय गुप्ता ने आठ बार मरीज के घावों की सफाई और तीन बड़ी शल्य चिकित्सा करके मरीज को नया जीवन प्रदान किया। अब नौ महीने बाद सत्य प्रकाश अपने पैरों पर खुद चल पा रहे हैं।
इस दौरान मौजूद सत्य प्रकाश ने डॉ. विजय गुप्ता और डॉ. पायल सक्सेना का आभार जताते हुए कहा कि आप दोनों ने सफल सर्जरी और बेहतर चिकित्सा प्रदान करके मुझे ही नहीं, बल्कि एक बेटे, एक पति और एक पिता को नई जिंदगी प्रदान की है।
____________________
Post a Comment
0 Comments