चंडीगढ़ से आई पुलिस ने आगरा में सर्राफ समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ की

आगरा, 02 अगस्त। चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार की सुबह यहां लोहामंडी क्षेत्र में दबिश देकर तीन लोगों हिरासत में ले लिया। तीनों पर आपराधिक वारदात को अंजाम देने का आरोप है। इसके अलावा, फ़ौवारा क्षेत्र के एक सर्राफा कारोबारी को भी पूछताछ के लिए थाना लोहामंडी लाया गया।
चंडीगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई थाना लोहामंडी पुलिस के सहयोग से की। खबरों के मुताबिक, चंडीगढ़ में हुई एक आपराधिक घटना में शामिल एक युवक ने पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पूछताछ के दौरान आगरा में रह चुके तीन लोगों के नाम बताए। इस पर चंडीगढ़ पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में यहां आई और शनिवार की सुबह लोहामंडी पुलिस को साथ लेकर दबिशें दीं।
बताया जा रहा है कि घटना किसी छिनैती से जुड़ी है। पकड़े गए अपराधियों ने चोरी का माल आगरा के एक सर्राफा कारोबारी को बेचा। इसी शक के आधार पर पुलिस फ़ौवारा क्षेत्र से उस सर्राफा कारोबारी को भी पूछताछ के लिए लोहामंडी थाने ले आई। हिरासत में लिए गए लोगों से चंडीगढ़ पुलिस लोहामंडी थाने में पूछताछ कर रही है। आगरा पुलिस ने किसी भी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की। 
_____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments