Agra news-2: खबरें आगरा की-02....
____________________________________
जिला चिकित्सालय का नाम डॉ. अंबेडकर पर रखे जाने की मांग
आगरा, 02 अगस्त। भारतीय जाटव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में आगरा के "जिला चिकित्सालय" का नाम भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखे जाने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि डॉ. अंबेडकर ने न केवल सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष किया, बल्कि उन्होंने दलित, शोषित एवं वंचित वर्गों को शिक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उनका नाम देश की एकता, समानता और बंधुत्व का प्रतीक है। इसलिए जिला चिकित्सालय का नाम "डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय, आगरा" किया जाना सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से एक ऐतिहासिक निर्णय होगा।
पत्र की प्रति जिलाधिकारी को भेजते हुए शीघ्र उचित कार्यवाही का अनुरोध किया गया है।
____________________________________
सब्जी मंडी में बांटे गए कपड़े के थैले
आगरा, 02 अगस्त। भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा ने शनिवार को घटिया आजम खां स्थित सब्जी मंडी में दुकानदारों और खरीददारों को कपड़े के थैले वितरित किए और पॉलीथिन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
शाखा अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता ने बताया कि परिषद के सदस्यों ने मंडी में मौजूद नागरिकों को पॉलीथिन के कुप्रभावों के विषय में जानकारी देते हुए वैकल्पिक विकल्पों के रूप में कपड़े के थैले अपनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उमेश बाबू अग्रवाल, आरएस गुप्ता, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, टीटू अग्रवाल, मुकेश मित्तल, राजीव गोयल, मयंक साक्षी जैन, रेखा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
माध्यमिक जिमनास्टिक का विजेता बना खालसा इंटर कॉलेज
आगरा, 02 अगस्त। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिमनास्टिक हाल में आयोजित 14, 17, 19 वर्ष बालक, बालिका जिमनास्टिक प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में खालसा इंटर कॉलेज विजेता बना।
टीम चैंपियनशिप में कॉल सेंटर कॉलेज और व्यक्तिगत चैंपियनशिप में अलग-अलग विद्यालयों ने पदक जीते। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य कुलदीप जैन ने किया। दस विद्यालयों की टीमों ने इसमें प्रतिभाग़ किया जिसमें खालसा कॉलेज ,केंट इंटर कॉलेज सुंदर इंटर कॉलेज, खूबी राम इंटर कॉलेज, दानकुंवारे इंटर कॉलेज, गोपीचंद शिवहरे इंटर कॉलेज, कृष्णा प्रयाग इंटर कॉलेज शामिल हैं।
खिलाड़ियों को पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह, डीबीएस खालसा विद्यालय कॉलेज के प्रबंधक जगदीप सिंह ,जनपदीय कीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल एवं क्रीड़ा अधिकारी सविता श्रीवास्तव ने प्रदान किये।
____________________________________
संजय प्लेस में लगाया भंडारा
आगरा, 02 अगस्त। सावन मास के उपलक्ष्य में भोले बाबा का भंडारा का आयोजन स्काई टावर पार्किंग संजय प्लेस में आयोजित किया गया। आई टी सेल्स एम्पलाइज ग्रुप द्वारा आयोजित यह भंडारा दोपहर 12 से चार बजे तक चला। संजय प्लेस मार्केट और सैकड़ों राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। संजय प्लेस कंप्यूटर एसोसियेशन ने आभार प्रकट किया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments