गोपाल गुप्ता एफमेक के नए अध्यक्ष, प्रदीप वासन महासचिव और पूरन डावर संयोजक बनाए गए, एक माह पहले ही हो गया था तय, अब औपचारिक घोषणा की गई
आगरा, 20 अगस्त। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) की बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें गोपाल गुप्ता को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रदीप वासन को महासचिव बनाया गया। चुनाव अधिकारी पूर्व अध्यक्ष कैप्टन ए.एस. राणा थे। यह निर्णय करीब एक माह पहले ही कर लिया गया था। बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा की गई।
निवर्तमान अध्यक्ष पूरन डावर सर्वसम्मति से संयोजक,
राजीव वासन और राजेश सहगल को उपाध्यक्ष, अनिरुद्ध तिवारी को सचिव, चंद्र मोहन सचदेवा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद नए अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि हमारी प्राथमिकता उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाना, निर्यात को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के साथ-साथ युवाओं को इस उद्योग से जोड़ना होगा। एफमेक का प्रयास रहेगा कि आगरा को ग्लोबल फुटवियर हब के रूप में स्थापित किया जाए।
नई कार्यकारिणी में ललित अरोड़ा, अजीत कलसी, कुलदीप सिंह गुजराल, सुनील मनचंदा, मनोज बजाज, गुलशन लांबा, कंवलजीत सिंह कोहली, सुशील सचदेवा, विजय निझावन, कलीम अहमद, मानसी चन्द्रा, स्टेला बुद्धिराजा, माला खेड़ा, श्रुति कौल, तान्या निज्हारा, पूजा मिस्त्री, नकुल मनचंदा, दाऊद अहमद, संभव डावर, शशांक बंसल, गौरव गुजराल, संचित मुंजाल, ईशान सचदेवा, रोहन बंदेज्जिया, राहुल वासन, दानिश बजाज, गगन छाबड़ा, चेतन गुप्ता सदस्य बनाए गए। गौतम मेहरा, अरविंद बजाज तथा मनु अलग को आमंत्रित सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंह, संरक्षक मनजीत सिंह अलग, कुलबीर सिंह, नज़ीर अहमद सहित एफमेक के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments