कुनबा बढ़ने से उत्साहित सेंट पीटर्स ओल्ड बॉयज एसोसिएशन अब साल में सात खेल प्रतियोगिताएं कराएगी, फुटबॉल कल 21 से
आगरा, 20 अगस्त। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सदस्यों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे उत्साहित एसोसिएशन ने पूर्व छात्रों के लिए साल भर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की संख्या बढ़ा दी है। अभी तक अलग-अलग महीनों में पांच प्रतियोगिताएं कराई जा रही थीं, जिन्हें अब सात किया जा रहा है। वर्ष की पहली प्रतियोगिता के रूप में अलफांसो फुटबॉल चैंपियनशिप गुरुवार 21 अगस्त से शुरू हो रही है।
यह जानकारी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन के आयोजन सचिव डॉ पराग गौतम, सचिव भारत महाजन ने दी। उन्होंने बताया कि फुटबॉल चैंपियनशिप के अलावा सितम्बर में टेबल टेनिस, दिसंबर में बॉस्केटबॉल, जनवरी में बैडमिंटन, फरवरी में क्रिकेट, मार्च में लॉन टेनिस और जून माह में स्विमिंग चैंपियनशिप कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सौ सदस्यों से शुरू हुई ओल्ड बॉयज एसोसिएशन में अब तक आठ सौ से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं। बुधवार को विजय नगर कॉलोनी स्थित स्पोर्ट्सबज्ज में फुटबॉल टूर्नामेंट की ट्राफी और टीमों की टी-शर्टों का अनावरण भी किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट सेंट पीटर्स कॉलेज मैदान में खेला जायेगा, इसमें वर्ष 1985 से 2020 तक के 120 पूर्व छात्र प्रतिभाग करेंगे। पूर्व छात्रों को उनके बैच के अनुसार दो वर्गों लीजेंड (सीनियर) और स्टार्स (जूनियर) में बाँट कर चार हाउस टीम लॉरेंस यूनाइटेड, फ्रांसिस अवेंज़ेर्स, पॉल्स टाइटन और पीटर्स सुपरकिंग्स बनाई गयी हैं, प्रत्येक टीम में 15 लीजेंड और 15 स्टार्स होंगे। मैच के पहले हाफ में मुकाबला दोनों टीमों के लेजेंड्स और दूसरे हाफ में स्टार्स के मध्य होगा। टूर्नामेंट लीग के आधार पर होगा, प्रति दिन दोपहर तीन बजे से दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर डॉ. आलविन पिंटो और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह करेंगे। फाइनल मैच 24 अगस्त को खेला जायेगा।
प्रेस वार्ता में रामानंद चौहान, डॉ. राजीव फिलिप, हर्ष महाजन, अनमोल कोहली, अमित शुक्ला, अमित गुप्ता उदय कुमार और ब्रजेश वर्मा भी उपस्थित रहे।
____________________
Post a Comment
0 Comments