पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड सेंट पीटर्स ओल्ड बॉयज फुटबॉल के फाइनल में

आगरा, 22 अगस्त। पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड ने अपने-अपने दोनों लीग मैच जीत कर सेंट पीटर्स ओल्ड बॉयज अलपासो फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। 
सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वावधान में कॉलेज मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहले मैच में लॉरेंस यूनाइटेड ने पीटर्स सुपरकिंग्स को 3-0 से पराजित किया। मैच का पहला मध्यांतर लीजेंड्स के मध्य खेल गया इसमे लॉरेंस यूनाइटेड के सागर भटनागर और डॉ. सौरभ शर्मा ने 1-1 गोल किया। स्टार्स के बीच खेले गए दूसरे मध्यांतर में लॉरेंस यूनाइटेड के अभिषेक जसरोटिया ने एक गोल किया इस मैच में लीजेंड्स वर्ग का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ. राजीव फ़िलिप को और स्टार्स वर्ग का अभिषेक जसरोटिया को दिया गया ।
दूसरा मैच पॉल्स टाइटन और फ़्रांसिस एवेंजर्स के मध्य खेला गया जिसमे पॉल्स टाइटन ने फ़्रांसिस एवेंजर्स को 1-0 से पराजित किया। इस मैच का भी पहला मध्यांतर लीजेंड्स बीच हुआ, जिसमें पॉल्स टाइटन के यश उपाध्याय ने एक गोल किया। स्टार्स के मध्य खेले गये दूसरे मध्यांतर में कोई भी टीम गोल न कर सकी। इस मैच में लीजेंड्स का मैन ऑफ़ द मैच डॉ. शुभम जैन और स्टार्स वर्ग का रिसालत ज़ाफ़री को दिया गया। 
मैचों के दौरान फ़ादर डॉ. ऑलविन पिंटो, भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, मंजुल गर्ग, सी.ए. मृदुल पाठक, रामानंद चौहान, डॉ. निशांत चौहान, सी.ए. अनमोल कोहली, उदय गोयल, अश्विन शर्मा, कौशलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका अनिल राजन, परमजीत सिंह, मनोहर सिंह, सोनू वर्मा, उपदेश भदौरिया और शरद उपाध्याय ने निभाई।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments