Agra news: खबरें आगरा की.....

बल्केश्वर में निकली मंगल कलश यात्रा
आगरा, 21 अगस्त। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के लिए गुरुवार को बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर से बल्केश्वर पार्क स्थित कथा स्थल तक विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली गई।
बग्घी पर सवार कथा वाचक चिन्मयानंद बापू के सान्निध्य में बड़ी संख्या में माता-बहनें मंगल कलश लेकर सड़क पर निकलीं। इस दौरान बल्केश्वर क्षेत्र राधे-राधे के जयकारों से गूँज उठा। चिन्मयानंद बापू 22 से 28 अगस्त तक बल्केश्वर पार्क में हर दिन दोपहर 3:00 बजे से रात 7:00 बजे तक भागवत कथा का वर्णन करेंगे। 
मंगल कलश यात्रा में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी पार्षद मुरारीलाल गोयल एवं सुमन गोयल, मुख्य यजमान विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, हिमांशु सुगंधी और आशीष सुगंधी के साथ तीरथ कुशवाह, कमलेश कुशवाह, ममता सिंघल, आशा अग्रवाल, कुमकुम उपाध्याय, रजनी गोयल, नेहा गोयल, पार्षद पूजा बंसल, हरिओम गोयल, भोलानाथ अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल, केएम सिंघल, गिर्राज बंसल, विजय वर्मा, राकेश गुप्ता, आदर्श नंदन गुप्त, वीके मित्तल, शिवराम, उमेश और मयंक वैद्य भी शामिल रहे।___________________________________
सांसद ने की प्राचीन जैन मंदिरों के कायाकल्प की मांग
आगरा, 21 अगस्त। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को पत्र लिखकर प्रदेश के प्राचीन जैन मंदिरों को “मंदिर जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास योजना” में शामिल करने की मांग की है।
सांसद ने पत्र में आगरा को केंद्र में रखते हुए विशेष रूप से कई मांगें की। इनमें कठवारी का प्राचीन जैन मंदिर एवं संतशाला का निर्माण कार्य, श्री 1008 पद्म प्रभु जिनालय परिसर से मुख्य मार्ग तक सीमेंट टाइल्स का निर्माण, पल्लीवाल जैन श्वेताम्बर महावीर स्वामी मंदिर व दादाबाड़ी समिति का सौंदर्यीकरण तथा चुरियारी स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का निर्माण प्रमुख हैं। इन कार्यों के पूरा होने से आगरा धार्मिक पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बनेगा और यहां के प्राचीन मंदिर अपनी भव्यता के साथ विश्व पटल पर स्थापित होंगे। सांसद ने प्रदेश के अन्य जनपदों में जैन मंदिरों व धार्मिक स्थलों से जुड़ी 18 मांगों का भी पत्र में उल्लेख किया। 
___________________________________
नंदोत्सव के उल्लास में मगन हुई मिथिला नगरी
आगरा, 21 अगस्त। जनकपुरी महोत्सव महिला समिति द्वारा गुरुवार शाम कमला नगर स्थित टीले वाले मंदिर में नंदोत्सव का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्मोपरांत नंदबाबा के आंगन में मनाए जाने वाले नंदोत्सव की परंपरा को पुष्प-वर्षा, झूलन आरती और दही-हांडी जैसे आयोजनों ने जीवंत कर दिया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंजू मंगल ने किया। मुख्य संरक्षक रानी सुनयना अंजू अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मधु बंसल, संरक्षक मीरा अग्रवाल एवं संगीता पोद्दार उपस्थित रहीं। जनकपुरी महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सचिव प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी एवं सह-कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का समापन महाआरती से हुआ तथा श्रद्धालुओं में माखन-मिश्री व पंचामृत का प्रसाद वितरित किया गया। 
___________________________________
बैंकिंग एवं फाइनेंस इंडस्ट्री में करियर पर कार्यशाला
आगरा, 21 अगस्त। आगरा कॉलेज की काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा इमार्टिकस लर्निंग, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में “बैंकिंग एवं फाइनेंस इंडस्ट्री में बेहतर करियर विकल्प” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विशेष रूप से स्नातक तृतीय वर्ष एवं परास्नातक विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई।
इमार्टिकस लर्निंग से आए विशेषज्ञ अभिषेक कुमार एवं उत्कर्ष सोनी ने बताया कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी दौर में सॉफ्टवेयर आधारित स्किल ट्रेनिंग एवं प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन बैंकिंग एवं फाइनेंस सेक्टर में करियर बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। संचालन डॉ. सुनीता गुप्ता ने किया। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. के. गौतम ने कार्यशाला का उद्घाटन किया।
___________________________________
संस्कार भारती ने किया चित्रकारों का सम्मान
आगरा, 21 अगस्त। संस्कार भारती, ब्रज प्रान्त ने गुरुवार को प्रमुख चित्रकारों का सम्मान किया। इन चित्रकारों के चित्र राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित 64 वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए थे। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय कुमार थे।
इस अवसर पर विजय एम ढोरे केंद्रीय हिन्दी संस्थान, रश्मि सिंह स्वतन्त्र चित्रकार, डॉ ममता बंसल ललित कला संस्थान, डॉ मीना कुमारी, आगरा कॉलेज, डॉ लकी टोंक, दयालबाग विश्वविद्यालय, कृति सक्सेना, दयालबाग विश्वविद्यालय को विजय कुमार तथा संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी बांकेलाल गौड़ द्वारा शॉल, माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ सरोज भार्गव और डॉ साधना सिंह, प्रोफेसर बिंदु अवस्थी, डा नीलम कान्त, डॉ आभा, डॉ एकता श्रीवास्तव, डा तपस्या सिंह, डॉ. राधा मुकुल गुप्ता, पूनम भार्गव, रेणु शर्मा, जाकिर हुसैन उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने तथा संयोजन नन्द नन्दन गर्ग उपाध्यक्ष ब्रज प्रांत ने किया।
___________________________________
एमडी जैन इंटर कॉलेज दो वर्गों में 
और नगर निगम एक वर्ग में विजेता
आगरा, 21 अगस्त। एमडी जैन इंटर कॉलेज के बास्केटबॉल मैदान पर माध्यमिक विद्यालयों की 69वीं जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच एमडी जैन इंटर कॉलेज और रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज के मध्य 17 वर्ष आयु वर्ग में खेला गया जिसमें एमडी जैन इंटर कॉलेज ने रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज को 22=10 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अगला मैच 19 वर्ष आयु का नगर निगम इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें नगर निगम इंटर कॉलेज ने राजकीय इंटर कॉलेज को 23= 8 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इसके बाद 14 वर्ष आयु का फाइनल मैच खेला गया जिसमें नगर निगम इंटर कॉलेज ने एमडी जैन इंटर कॉलेज को 24=8 से हराकर खिताब पर कब्जा किया अगले मैच में 17 वर्ष के फाइनल में मैच में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने नगर निगम इंटर कॉलेज को 42= 25 से हराकर खिताब पर कब्जा किया ।
अगला फाइनल 19 वर्ष में खेला गया जिसमें एमडी जैन इंटर कॉलेज ने नगर निगम इंटर कॉलेज को बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 30 =26 से हराकर खिताब जीता। पुरस्कार जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह ने वितरित किए। संचालन डॉ रीनेश मित्तल ने किया।
___________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments