संजय प्लेस में नाबालिग किशोरी से सामूहिक रेप का एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

आगरा, 22 अगस्त। शहर के प्रमुख व्यावसायिक स्थल संजय प्लेस में नाबालिग किशोरी से सामूहिक रेप के एक आरोपी को थाना हरिपर्वत पुलिस ने विगत देर रात्रि एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पालीवाल पार्क में हुई इस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में पुलिस की गोली भी लगी। अब पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है।
खबरों के मुताबिक, पिछले दिनों संजय प्लेस में एक नाबालिग लड़की से रेप का वीडियो वायरल हुआ था। कहा जा रहा है कि किशोरी को पैसों का लालच देकर रेप करने के बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित लड़की के बयान और वीडियो के आधार पर रेप के आरोपी जुनैद और आसिफ को चिन्हित किया गया।
पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। गुरुवार की रात में पुलिस को पता चला कि जुनैद पालीवाल पार्क के रास्ते कहीं जा रहा है। पुलिस ने तुरंत घेरेबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की। इस पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में जुनैद के पैर में पुलिस की गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने जुनैद के कब्जे से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। पुलिस अब आसिफ की तलाश में जुटी हुई है। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments