पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड ने जीते उदघाटन मुकाबले || सेंट पीटर्स ओल्ड बॉयज की फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
आगरा, 21 अगस्त। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार से सेंट पीटर्स कॉलेज में पूर्व छात्रों के लिए शुरू हुए अलपासो फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड ने अपने-अपने मैच जीत लिये।
पहले मैच में पॉल्स टाइटन ने पीटर्स सुपरकिंग्स को 4-1 से पराजित किया। इस मैच का पहला मध्यांतर लीजेंड्स के मध्य खेल गया, जिसमें पॉल्स टाइटन के यश उपाध्याय ने दो और अक्षत उपाध्याय ने एक गोल किया। स्टार्स के बीच खेले गए दूसरे मध्यांतर में पीटर्स सुपरकिंग्स के स्टीवन और पॉल्स टाइटन के सिद्धांत बंसल ने 1-1 गोल किया। इस मैच में लीजेंड्स वर्ग का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यश उपाध्याय को और स्टार्स वर्ग का स्टीवन को दिया गया।
दूसरा मैच लॉरेंस यूनाइटेड और फ़्रांसिस एवेंजर्स के मध्य खेला गया, जिसमें लॉरेंस यूनाइटेड ने फ़्रांसिस एवेंजर्स को 1-0 से पराजित किया। इस मैच का पहला मध्यांतर स्टार्स के बीच हुआ, जिसमें लॉरेंस यूनाइटेड के पार्थ चौधरी ने एक गोल किया। स्टार्स के मध्य खेले गये दूसरे मध्यांतर में कोई भी टीम गोल न कर सकी। इस मैच में स्टार्स का मैन ऑफ़ द मैच पार्थ चौधरी और लीजेंड्स वर्ग का प्रशांत शर्मा को दिया गया।
इससे पूर्व टूर्नामेंट का उदघाटन विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह और स्कूल के प्रधानाचार्य फ़ादर डॉ. ऑलविन पिंटो द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक फ़ादर मिरांडा, सिस्टर एनसी चिरायत, भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, रवि वर्मा, अनमोल कोहली, अजय कक्कड़, मंजुल गर्ग, डॉ. अतिहर्ष मोहन, उदय गोयल, डॉ. राजीव फ़िलिप, नवीन असवानी, कौशलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका अनिल राजन, परमजीत सिंह, मनोहर सिंह, सोनू वर्मा, उपदेश भदौरिया और शरद उपाध्याय ने निभाई।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments