विजय शिवहरे ने विधायक निधि से कराए 96 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

आगरा, 19 अगस्त। आगरा-फिरोजाबाद क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे अपनी विधायक निधि से विकास कार्य कराने में जुट हुए हैं। उन्होंने एत्मादपुर, आगरा ग्रामीण, फतेहाबाद,  छावनी विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 96 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़कों एवं सबमर्सिबल मय टंकी अधिष्ठान के निर्माण कार्यों को कराया है।
उनके द्वारा मंगलवार को लोकार्पित किए गए कार्यों में वार्ड 67 नवलगंज में जिनेन्द्र हार्डवेयर से बन्टी अग्रवाल के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य, ग्राम बुढ़ेरा में विनोद के घर से भगवान सिंह के घर की सीसी सड़क निर्माण, ग्राम अकबरपुर में रिंग रोड से केके शर्मा के निवास की ओर सीसी निर्माण कार्य, ग्राम कौलारा कलाँ के नगरिया में रामयहाय पुत्र मोहन सिंह के घर के पास सबमर्सिबल मय टंकी अधिष्ठान कार्य, ग्राम कौलारा कलाँ के नगरिया में सुरेन्द्र पुत्र लोकेन्द्र सिंह के घर के पास सबमर्सिबल मय टंकी अधिष्ठान कार्य, गढ़ी शिशुपाल में राजेश पुत्र शंकर सिंह के घर के पास सबमर्सिबल मय टंकी अधिष्ठान, ग्राम पावसर में मानसिंह पुत्र मुन्नालाल के घर के पास समरसेबिल मय टंकी अधिष्ठान, विकास खण्ड शमशाबाद के ग्राम गुढ़ा में महेन्द्र सिंह के घर के पास समर्सिबल मय टंकी अधिष्ठान, विकास खण्ड फतेहाबाद के टीकतपुरा खंडेर में सेन्ट एचपी स्कूल राजापुरा मोड़ के पास सबमर्सिबल मय टंकी अधिष्ठान कार्य सम्पन्न, ग्राम रोहता न्यू सुरक्षा विहार कॉलोनी में उदयवीर सिंह के घर से रोहित कुमार के घर तक सीसी निर्माण कार्य शामिल हैं। विजय शिवहरे ने इनका लोकार्पण करते हुए कहा कि ये कार्य न सिर्फ़ आधारभूत संरचना को मजबूत करेंगे, बल्कि क्षेत्र की तरक्की में एक नया अध्याय जोड़ेंगे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments