पुरुष, महिला वर्ग के साथ ही ट्रांसजेंडर वर्ग में भी हुई रेड रन मैराथन, शिवा, मोहिनी और सागर बने विजेता

आगरा, 19 अगस्त। उ.प्र. राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के तत्वावधान में यूथ फेस्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर में मंगलवार को पुरुष, महिला वर्ग के साथ ही ट्रांसजेंडर वर्ग में रेड रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में शिवा, महिला वर्ग में मोहिनी और ट्रांसजेंडर वर्ग में सागर ने यह प्रतियोगिता जीती। 
पालीवाल पार्क स्थित डा.बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से प्रारम्भ हुई रेड रन मैराथन प्रतियोगिता का शुभारम्भ डा. सुखेश गुप्ता, जिला क्षय रोग, एड्स अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार शिवा बघेल, सीएस डिग्री कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार प्रवीन कुमार, सेन्ट जौंस कॉलेज तथा तृतीय पुरस्कार धरमा सेन्ट जौंस कालेज को दिया गया।
महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार मोहिनी, आगरा कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार सपना, आगरा कॉलेज तथा तृतीय पुरस्कार कशिश, तुलाराम इण्टर कॉलेज को दिया गया।ट्रांसजेंडर वर्ग में प्रथम पुरस्कार सागर, एसएसएस स्कूल द्वितीय पुरस्कार यश बघेल, ज्ञानीराम इण्टर कॉलेज, तथा तृतीय पुरस्कार लीजा, आगरा कॉलेज को दिया गया। प्रतियोगिता में दिशा क्लस्टर आगरा के अन्तर्गत जनपद के चौदह विद्यालयों और महाविद्यालयों के कुल 70 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी प्रतिभागियों को  प्रमाण-पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार दिये गये। विजयी प्रतियोगियों को जिला क्षय रोग/एड्स अधिकारी डा सुखेश गुप्ता एवं डा.बी.आर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों द्वारा पुरस्कार वितरण किये गये।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments