युवक बिरादरी की कार्यशाला में जुटे प्रांतों के 180 सदस्य

आगरा, 16 अगस्त। सांस्कृतिक  संस्था युवक बिरादरी ने स्थापना की स्वर्णिम जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ग्रान्ड होटल में किया। 
जय जगत नाम से आयोजित कार्यशाला में विभिन्न प्रांतों के 180 सदस्यों ने भाग लिया और  राजनीतिक, सांस्कृतिक, न्यायिक विशिष्ठ व्यक्तियों ने उनसे साक्षात्कार किया। युवक बिरादरी के संस्थापक पदमश्री क्रांति शाह के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध नृत्यांगना गौरी शर्मा त्रिपाठी और तारिणी ने अपनी अति मनोहारी प्रस्तुति दी।प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और सांसद शशांक त्रिपाठी ने शुभकामनायें वर्चुअली प्रेषित की।अतिथियों का स्वागत प्रदेश प्रभारी अरुण डंग ने किया। 
कार्यशाला में रक्षा संपदा अधिकारी दीपक मोहन, जे एस फौजदार और सुशील गुप्ता भी उपस्थित थे। व्यवस्था स्वर क्रांति, सुरजीत कुलकर्णी, नागेंद्र, सचिन, आशुतोष शिर्के ने संभाली।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments