पदम प्राइड फेज-2 को लेकर आवास विकास परिषद ने बिल्डर पर दर्ज कराया मुकदमा
आगरा, 16 अगस्त। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने सिकंदरा थाने में रिद्धि-सिद्धि बिल्डवेल के अंकुर जैन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। बिल्डर पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों से लोगों को गुमराह करने का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिल्डर अंकुर जैन ने आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा के सेक्टर 16बी में पदम प्राइड फेज-2 का निर्माण कराया था। इसके पूर्णता प्रमाण पत्र के आवेदन को आवास आयुक्त ने विगत 21 मार्च को निरस्त कर दिया था।
लेकिन पूर्णता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने से पहले और बाद में बिल्डर द्वारा लोगों को फ्लैट पर कब्जा देने के स्थाम ही रजिस्ट्री की जा रही थी। इसकी शिकायत होने पर परिषद ने जांच कराई। जांच के बाद अधिशासी अभियंता नवजोत सिंह ने बिल्डर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट व यूपीरेरा के आदेश का पालन नहीं करने, कूटरचित दस्तावेजों से लोगों को गुमराह कर रजिस्ट्री करने और यूपीरेरा में पंजीकृत बैंक खाते के स्थान पर अन्य खाते में भुगतान लेकर धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments