आगरा क्लब गोल्फ कोर्स में शुरू हुई नॉर्थ ज़ोन सब-जूनियर एवं जूनियर गोल्फ प्रतियोगिता
आगरा, 16 अगस्त। तीन दिवसीय नॉर्थ ज़ोन सब-जूनियर एवं जूनियर फीडर टूर 2025 गोल्फ प्रतियोगिता शनिवार से सर्किट हाउस के निकट स्थित आगरा क्लब के गोल्फ कोर्स में शुरू हो गई। प्रतियोगिता में देश के प्रमुख राज्यों से सात से सत्रह आयु वर्ग के 52 सब जूनियर और जूनियर गोल्फर भाग ले रहे हैं।
इससे पहले शुक्रवार को इन खिलाड़ियों का प्रैक्टिस और ट्रायल सत्र पूरा हुआ। शनिवार से विधिवत शुरू हुई यह प्रतियोगिता रविवार को भी जारी रहेगी। शनिवार को पहले राउंड के मुकाबले हुए, रविवार को दूसरे और फाइनल राउंड के मुकाबले होंगे। सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
आगरा क्लब के सचिव डॉ कौशल नारायण शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) की तकनीकी टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष भी यहां आयोजित हो चुकी है।
______________________________
Post a Comment
0 Comments