एटा के सात बच्चों समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत, राजस्थान के दौसा में तड़के हृदयविदारक हादसा, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे सभी, ग्यारह लोग घायल भी, उपचार जारी

जयपुर, 13 अगस्त। राजस्थान के दौसा जिले में भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार की तड़के हुआ। हादसे में ग्यारह अन्य लोग गंभीर घायल भी हो गए। मृतकों में सात बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौली गांव के निवासी थे और खाटू श्याम के दर्शन करके मैक्स पिकअप से अपने घर लौट रहे थे। पिकअप में 30-35 लोग सवार थे।
राजस्थान पत्रिका के मुताबिक दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बासड़ी बाईपास पुलिया के समीप तड़के करीब तीन बजे हादसा हुआ। खाटू श्यामजी के दर्शन कर लौट रहे यूपी निवासी श्रद्धालुओं की पिकअप एक होटल के बाहर खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसे में पिकअप सवार दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल 11 लोगों में से आठ का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीन अन्य घायलों का दौसा जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 
शुरूआती जांच में सामने आया कि चालक को नींद की झपकी आने से पिकअप अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े कंटनेर में जारी घुसी। 
हादसे में मरने वालों में से अब तक सात की शिनाख्त हो गई है। पुलिस अन्य चार मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। हादसे में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सीमा (25), अंशु (26) और सौरभ (35) की मौत हो गई और चार मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
हादसे में घायल जिन लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें लक्ष्य (5), नैतिक (6), रीता (30), नीलेश कुमारी (22), प्रियंका (19), सौरभ (28), मनोज (28) व एक अन्य शामिल है। रवि राजपूत (30), ममता राजपूत (40) और भावना राजपूत (45) का दौसा जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments