जनकपुरी समिति ने नगर निगम से मांगे 46 निर्माण कार्य, 250 प्रकाश बिंदु, 20 जगह सीवर लाइन सुधार और पानी की नई पाइपलाइन, महापौर ने दिया सभी काम कराने का आश्वासन
आगरा, 13 अगस्त। रामलीला के अंतर्गत कमला नगर में आयोजित होने वाले जनकपुरी महोत्सव के लिए कमला नगर क्षेत्र में सड़क, सीवर, जलकल, विद्युत आदि व्यवस्थाओं के लिए विकास कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे।
बुधवार को नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में महापौर हेमलता दिवाकर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और जनकपुरी महोत्सव समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। समिति द्वारा नगर निगम से 46 निर्माण सम्बंधी कार्य, लगभग 200-250 प्रकाश बिंदु, 20 स्थानों पर सीवर लाइन के सुधार सहित पानी की नई पाइपलाइन की माँग की गई। तेजी से विकास कार्य कराए जाने और सुल्तानगंज पुलिया से सेंट्रल बैंक रोड वाले बड़े नाले को पाटे जाने की भी मांग रखी गई।
महापौर ने सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि जनकपुरी महोत्सव समिति से मिले विकास कार्यों के प्रस्तावों का एस्टीमेट बनाकर शीघ्र काम शुरू कर दिया जाएगा। सारे कार्य गुणवत्ता पूर्ण किए जाएंगे। महापौर ने कहा, "मैं खुद हर कार्य की निगरानी करूंगी और 17 अगस्त को क्षेत्र का अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी करूंगी।
बैठक में अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, डॉ. अजय कुमार सिंह और इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे। जनकपुरी महोत्सव समिति की ओर से महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बात रखी। राकेश मंगल, नरेंद्र बंसल, राम रतन मित्तल, पवन बंसल, पूर्व पार्षद हरीश शर्मा गुड्डू, पार्षद हरिओम गोयल बाबा, शशांक तिवारी, रंगेश त्यागी, अनिल अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गौरव परमार, गौरव चौहान, वंश अग्रवाल भी मौजूद रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments