ठेके बंद हो जाने पर बाहर खड़े होकर बेचता था मिलावटी शराब, चढ़ गया कानून के हत्थे

आगरा, 12 अगस्त। थाना हरिपर्वत पुलिस और आबकारी विभाग ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो शराब के ठेके बंद हो जाने के बाद आने वाले ग्राहकों को मिलावटी शराब बेच रहा था। आरोपी युवक हलवाई की बगीची के निकट से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, वह ब्रांडेड शराब की खाली बोतलों में सस्ती शराब और पानी भरकर महंगे मूल्यों पर बेचता था।
पुलिस ने कृष्णाकुंज निवासी 22 वर्षीय अभियुक्त देवेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से विभिन्न अंग्रेजी शराब के ब्रांडों की 378 खाली क्वाटर, 571 बिना सील हटे ढक्कन और 578 नकली क्यूआर कोड बरामद हुए।
खबरों के अनुसार, पूछताछ में देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह कबाड़ का काम करने वालों और मॉडल शॉप आदि से शराब की खाली बोतलें खरीदता था। नकली ढक्कनों पर फर्जी क्यूआर कोड लगा कर बोतलों में सस्ते ब्रांडों की शराब में थोड़ा पानी मिलाकर रीफिल कर देता था। शराब ठेके बंद होने पर आने वाले ग्राहकों को बेच देता था। 
आबकारी इंस्पेक्टर इंद्रजीत गर्ग की तहरीर पर थाना हरिपर्वत में आबकारी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments