आगरा और मथुरा ने जीते मंडलीय सुब्रतो कप फुटबॉल खिताब

आगरा, 08 जुलाई। मेजबान आगरा और मथुरा की टीमों ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई माध्यमिक विद्यालय मंडलीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब जीत लिए।
अंडर 15 वर्षीय बालक प्रतियोगिता में आगरा ने मथुरा को 5-4 से हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर शून्य शून्य था। पेनल्टी स्ट्रोक में आगरा की टीम विजयी रही।
अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में मथुरा ने आगरा को 1=0 से हराया। यह गोल आगरा की टीम के खिलाड़ी के ही पैर से लगकर बाल अंदर चले जाने पर हुआ।
पुरस्कार वितरण संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल मुकेश अग्रवाल ने किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा वी पी सिंह ने किया। मंडलीय सचिव अनिल कुमार जनपद सचिव रीनेश मित्तल, हरपाल सिंह चाहर, राम प्रकाश यादव, के पी सिंह यादव, संजय नेहरू, रवि प्रकाश, वीरेंद्र वर्मा, सौरभ सिंह, पंकज कुमार, ,प्रभात तिवारी, लक्ष्मीकांत त्यागी, रजनेश शर्मा उपस्थित थे। प्रतियोगिता के निर्णायक राहुल कुमार, एन के बिंदु, विजय कुमार देवांश मिश्रा रहे।
____________________

आगरा ताइक्वांडो के अध्यक्ष बने शमी तोमर 
आगरा, 08 जुलाई। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के महासचिव रजत दीक्षित ने आगरा ताइक्वांडो के अध्यक्ष पद पर होली पब्लिक स्कूल के निदेशक शमी तोमर को नियुक्त किया है। सचिव रवि कुमार, संयुक्त सचिव परविंदर स्वरूप, कोषाध्यक्ष विक्रम सक्सेना और संरक्षक डा रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा को बनाया गया।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments