खराब किस्में नहीं बेचेंगे बीज एवं कीटनाशक दवाओं के विक्रेता
आगरा, 08 जुलाई। सभी बीज एवं कीटनाशक दवा विक्रेताओं ने तय किया है कि वे खराब किस्म के बीज एवं कीटनाशक दवाएं नहीं बेचेंगे।
यह निर्णय मंगलवार को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर भवन में हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने की। बैठक में सभी बीज एवं कीटनाशक दवा विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं को भी रखा। चैम्बर द्वारा आश्वासन दिया गया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा और समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित स्तर पर किया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एसोसियेशन का गठन किया जायेगा।
बैठक का संचालन चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं जनसंपर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने किया। सुधीर चोला, रवि शुक्ला, किशन सिंह, विजय कुमार सहित अनेक फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
________________________
Post a Comment
0 Comments