Agra News-1 खबरें आगरा की-1....

सोहल्ला में जर्जर मकान की छत गिरने से किशोर घायल
आगरा, 08 जुलाई। शहर में लगातार हुई बारिश और फिर अचानक तेज धूप के चलते थाना सदर क्षेत्र के सोहल्ला मोहल्ले में बीती रात एक पुराना मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में घर में मौजूद एक किशोर घायल हो गया। पड़ोसियों की मदद से परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
यह मकान बाबूलाल पुत्र गोपीचंद का है जो काफी जर्जर अवस्था में था। बाबूलाल मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाते हैं और आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। परिवार के सभी सदस्य खाना खा रहे थे तभी अचानक छत तेज आवाज के साथ ढह गई। हालांकि मकान के जिस हिस्से की छत ढही, वहां उस समय कोई मौजूद नहीं था। छत के मलबे से परिवार का एक किशोर घायल हो गया। सिर में गंभीर चोटें आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में 10 से अधिक टांके लगाए।
_________________________________________
लखनऊ एक्सप्रेस पर ट्रक में जा घुसी बस, एक दर्जन यात्री घायल
आगरा, 08 जुलाई। महोबा से दिल्ली जा रही एक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोमवार की देर रात हुए हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 
जानकारी मिलते ही डौकी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त बस को हटवाया और कुछ समय के लिए बाधित यातायात को सामान्य कराया। प्राथमिक जांच में पता चला कि बस के चालक को झपकी आ गई थी, जिससे वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और वह सामने चल रहे डंपर में जा भिड़ी। 
_________________________________________
व्यापारी का बैग चुराने वाले दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
आगरा, 08 जुलाई। फतेहाबाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने दो अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.28 लाख रुपये नकद, चोरी की गई बाइक, व्यापारी का चेकबुक और अन्य सामान बरामद किया। दोनों मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में फतेहाबाद में एक व्यापारी से रुपयों से भरा बैग चोरी किया था।
फतेहाबाद थाना क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व व्यापारी वीरू राठौर की दुकान से एक बैग चोरी हुआ था, जिसमें लगभग 4.45 लाख रुपये नकद और अन्य कीमती दस्तावेज थे। मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई थी। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम अनुज मोगिया पुत्र काललाल, जानू आदिवासी पुत्र जॉनी, निवासी जिला दतिया, मध्य प्रदेश बताया। 
_________________________________________
पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
आगरा, 08 जुलाई। थाना न्यू आगरा के नगला पदी क्षेत्र में एक युवक को बांस से पीटा गया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया।
खबरों के अनुसार, यह वारदात विगत छह जुलाई की रात करीब दस बजे की है। पीड़ित अरविंद जब अपने घर लौट रहा था, तभी सचिन, राहुल, एनके टेलर और एक अन्य युवक ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी गई और विरोध करने पर हाथापाई शुरू हो गई। झगड़े के बीच एक युवक पास से बांस उठा लाया और अरविंद पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा। थाना न्यू आगरा पुलिस ने अरविंद की तहरीर पर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, सचिन और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। एनके टेलर अब भी फरार है।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments