"शाबाश! इसे कहते हैं चील के घोंसले से मांस खींच लाना"
आगरा, 06 जुलाई। एक कहावत है - "चील के घोंसले से मांस खींच लाना!" कुछ ऐसा ही कारनामा पुलिस की साइबर सेल ने कर दिखाया। सेल ने साइबर ठगों के पास चले गए व्यापारी के साढ़े दस लाख रुपये वापस दिला दिए। इसमें व्यापारी की सजगता ने भी काम किया। उसने समय रहते पुलिस को सूचना दी।
थाना शाहगंज क्षेत्र में मारुति एंक्लेव एक्सटेंशन के निवासी व्यापारी सौरभ शर्मा से डिजिटल जालसाजों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का प्रलोभन देकर साढ़े दस लाख रुपये की ठगी कर ली। सौरभ ने फेसबुक पर क्रिप्टोकरेंसी में अधिक लाभ कमाने का एक प्रचार देखा था। संपर्क करने पर उन्हें वॉट्सएप पर एक लिंक भेजा गया और बाद में टेलीग्राम ऐप के माध्यम से ट्रेडिंग से जुड़ी जानकारी दी गई। शुरुआत में लाभ दिखाकर उनका भरोसा जीत लिया गया। इसके बाद सौरभ ने धीरे-धीरे कर साढ़े दस लाख रुपये बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने फंड निकालने की कोशिश की तो कोई राशि नहीं निकली, जिससे उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ।
व्यापारी ने तुरंत साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर थाना प्रभारी रीता सिंह ने मीडिया को बताया कि समय पर दर्ज की गई शिकायत के कारण संदिग्ध खातों को ब्लॉक कर दिया गया और पूरी रकम वापस दिला दी गई। पुलिस का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो जाए तो 24 घंटे के भीतर सूचना देना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments