इंडियन फैशन ज्वैलरी एवं एक्सेसरीज शो में 67 देशों से 500 से अधिक विदेशी खरीदार भी आए

ग्रेटर नोएडा/दिल्ली, 06 जुलाई। इंडिया एक्सपो सेंटर में चार से छह जुलाई तक चले भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं एक्सेसरीज शो (आईएफजेएएस) के 19वें संस्करण में देश-दुनिया के लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई।
आईएफजेएएस ने भारतीय खुदरा क्षेत्र के प्रमुख प्लेयर्स के साथ-साथ फैशन डिजाइनरों, खुदरा श्रृंखलाओं, बुटीक मालिकों, फैशन ब्रांडों, थोक विक्रेताओं, ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों और उद्योग पेशेवरों सहित प्रतिष्ठित वैश्विक दर्शकों को आकर्षित किया। दो सौ प्रदर्शकों ने खरीदारों के साथ सक्रिय संवाद किया, जबकि प्रतिभागी कारीगरों ने सीखने और प्रदर्शन के लिए व्यापार मंच का भरपूर लाभ उठाया। विभिन्न प्रतिभागियों के उत्पादों की रैंप प्रस्तुतियों ने काफी ध्यान आकर्षित किया। आईएफजेएएस ने फैशन ज्वैलरी, सेमी प्रेशियश ज्वैलरी, बेल्ट और वॉलेट, हैंडबैग और पर्स, फैशन एक्सेसरीज, सिर और बालों की एसेसजीज, स्टोल और स्कार्फ, शॉल, कढ़ाई, मनके और सेक्विन वाले सामान, डिजाइनर फुटवियर, लाउंज वियर और कारीगर परिधान, सुरक्षात्मक वस्त्र और घटक सहित विविध और अच्छी तरह से क्यूरेट किए गए उत्पाद रेंज का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के चेयरमैन डॉ.नीरज खन्ना ने कहा, "इस सत्र के लिए शो का समापन सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ हुआ, जिसमें इस क्षेत्र की गतिशीलता और योग्यता को दर्शाया गया।" ईपीसीएच के महानिदेशक की भूमिका में मुख्य संरक्षक और आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने आईएफजेएएस में बढ़ते उत्पाद पेशकशों को देखते हुए अपना उत्साह साझा किया। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा ने बताया कि कुल 67 देशो से आए लगभग 500 खरीदार और खरीद प्रतिनिधियों ने भारत से व्यापार के अवसरों और सोर्सिंग के लिए दौरा किया, जिससे 325 करोड़ रुपये की पूछताछ हुई। इसके अलावा, 250 से अधिक तादाद के घरेलू खरीदार भी मेले में शामिल हुए। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments