आगरा में फलस्तीन का झंडा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

आगरा, 07 जुलाई। थाना एत्माद्दौला के अंतर्गत नगला फतूरी यमुना ब्रिज क्षेत्र में मोहर्रम के जुलूस के दौरान रविवार को एक युवक द्वारा फलस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने सोमवार को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
खबरों के अनुसार, मोहर्रम के जुलूस के दौरान फलस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो ये एत्माद्दौला क्षेत्र का निकला। ये वीडियो अमन नाम के युवक की आईडी से पोस्ट किया गया था। 
एसीपी छत्ता पीयूष कांत ने मीडिया को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अपनी गलती का अहसास है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
_______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments