Agra News: खबरें आगरा की....

डीजीपी ट्रेनिंग ने आगरा में की समीक्षा बैठक 
आगरा, 07 जुलाई। प्रदेश की डीजीपी (प्रशिक्षण) तिलोत्तमा वर्मा ने सोमवार को यहां पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर नवनियुक्त आरक्षियों के प्रशिक्षण की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण कर भी किया और साइबर थाना, मिशन शक्ति सेल व कनविक्शन सेल के द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
डीजी ट्रेनिंग ने प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना की। समीक्षा गोष्ठी में एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, , पुलिस आयुक्त दीपक कुमार, उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज प्रभाकर चौधरी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
_____________________________________
कैलाश मंदिर प्रांगण में लगाया चिकित्सा शिविर
आगरा, 07 जुलाई। जीनोम डायग्नोस्टिक्स एवं रोटरी क्लब आगरा नियो के संयुक्त तत्वावधान में कैलाश मंदिर प्रांगण में सोमवार को एक स्वास्थ्य पर चर्चा एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कैंप का प्रारंभ महंत गौरव गिरी ने सभी चिकित्सकों के साथ महादेव की शिवलिंगों का पूजन करके किया। 
कार्यक्रम संयोजक डॉ पंकज नगायच  ने बताया कि कैंप में, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को साफ ,सफाई, स्वच्छता की  जानकारी एवं स्वच्छ जल के लाभ के बारे मैं बता श्रद्धालुओं को चिकित्सा संबंधित परामर्श दिया।मुफ्त ब्लड शुगर एवं बीपी की जांच हुई। डा नगायच ने बताया कि फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ सहित खून की जांच  की सुविधा उपलब्ध रही। क्लब के अध्यक्ष डॉ योगेश सिंघल ने कहा इस तरह के कैंप प्रत्येक महीने  मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही कैलाश के रास्ते पर एवं इर्द-गिर्द के क्षेत्र में नियमित वृक्षारोपण भी क्लब कराएगा।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर चंदन कुमार ने ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज के मरीज के लिए परहेज एवं कुछ व्यायाम बताए और योग करने की नियमित सलाह दी गई। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना सिंघल ने माहवारी के दौरान होने वाली परेशानियां एवं सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जांच के बारे में बताया और कुछ मरीजों की जांच करवाई। डा मनीष गुप्ता ने जोड़ों के दर्द एवं सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के मरीजों को देखकर उन सभी को दवाइयां के साथ-साथ कुछ कसरत भी बताएं। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय अरोड़ा ने बच्चों में पेट की कीड़ों एवं कुपोषण से संबंधित कई मरीजों को परामर्श दिया एवं उनके रोकधाम के बारे में बताया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुशल सिंह ने बच्चों के दांतों में लगने वाली कीड़े एवं पीले होने वाले दांतों के बारे में परामर्श दिया। सचिव पवित्र शर्मा, यतीश  सिंह ,अरुण कुमार सिंह, रश्मि सिंह गरिमा सिंह, उज्जवल गुप्ता, राजेंद्र, विजय श्रीवास्तव, मुकेश, ललित का सहयोग रहा।
_____________________________________
नेशनल चैंबर ने किया पौधारोपण
आगरा, 07 जुलाई। नेशनल चैम्बर द्वारा विमल वाटिका पार्क, कर्मयोगी एन्क्लेव, कमलानगर में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डीएफओ राजेश कुमार ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर चैम्बर के सदस्य और कॉलोनी के सदस्य उपस्थित थे।
चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि जुलाई माह तक चैम्बर पौधारोपण अभियान चलाता रहेगा। डीएफओ राजेश कुमार ने शहरवासियो से अपील की कि सभी को बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा लगाना चाहिये और पौधारोपण हेतु सम्बन्धित पौधे उनकी नर्सरी से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर पर्यावरण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, योगेन्द्र सिंघल, मनीष अग्रवाल, गोपाल दास अग्रवाल, अनिल जैन, संतोष गुप्ता, प्रवीन गुप्ता व सचिन अग्रवाल सदस्य अनिल अग्रवाल, जयकिशन गुप्ता, सुशील बंसल, रविन्द्र अग्रवाल, संदेश जैन, पियूश अग्रवाल, अनिल गोयल उपस्थित थे।
_____________________________________
पेट्रोल पंप कर्मचारी ने खुद को मारी गोली, परिजनों को हत्या की आशंका
आगरा, 07 जुलाई। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की अवधपुरी चौकी अंतर्गत स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत युवक ने रविवार की देर रात पेट्रोल पंप के दफ्तर में कथित रूप से तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य कर्मचारियों ने युवक को लहूलुहान हालत में देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान भगवती विहार, बोदला निवासी पिंटू के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पिंटू के पिता नंदकिशोर भी उसी पंप पर काम करते हैं। परिजनों ने आत्महत्या की संभावना को नकारते हुए हत्या की आशंका जताई। उनका कहना है कि पिंटू का किसी से कोई विवाद नहीं था, वह मानसिक रूप से भी परेशान नहीं था। ऐसे में यह आत्महत्या नहीं हो सकती। इस संबंध में एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि मृतक के पास से एक मोबाइल मिला है, जो लॉक है। उसे अनलॉक कर जानकारी निकाली जाएगी। घटनास्थल से तमंचा बरामद हुआ है। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। 
_____________________________________
25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार 
आगरा, 07 जुलाई। थाना सिकंदरा पुलिस ने रविवार को 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजस्थान के धौलपुर जिले के बसई गांव का रहने वाला कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णकांत पुत्र भूप सिंह है। वह  वर्ष 2019 में हुई एक लूट की वारदात में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार गैंगस्टर के खिलाफ कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट और गंभीर धाराएं शामिल हैं। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments