चांदी और ब्रश व्यवसाय को ओडीओपी में जोड़ने का प्रयास, फिर खुलेगा कौशल विकास केन्द्र

आगरा, 10 जुलाई। संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने गुरुवार को नेशनल चैंबर के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए कहा कि चांदी व्यवसाय और ब्रश व्यवसाय को भी ओडीओपी में जोडने का प्रयास किया जा रहा है।जूता उद्योग में कुशल श्रमिकों की समस्या के समाधान हेतु कौशल विकास केन्द्र की स्थापना पुनः की जायेगी।
एक अन्य जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उद्यमी लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड करने के लिये प्रतिवेदन तैयार करके जिला उद्योग केन्द्र में प्रेषित कर सकते हैं, इसे शासन को भेज दिया जाएगा।
जीवनी मंडी स्थित चैंबर भवन में हुई इस बैठक में सदस्यों ने उद्योगों से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि ओडीओपी के स्टॉल पर 75 प्रतिशत, भाड़े पर 75 प्रतिशत एवं कन्वेन्स पर 75 प्रतिशत अदायगी  की सुविधा उपलब्ध है। 
समाधान पोर्टल पर ऑनलाईन केस फाइल किया जाता है उसकी एक प्रति जिला उद्योग केन्द्र में भी दी जाती है। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 90 दिन में पैसा दिलवाने का पूर्ण प्रयास किया जाता है। 
बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने की। बैठक में उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, एमएसएमई विकास एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन अम्बा प्रसाद गर्ग, औद्योगिक विकास एवं डीआईसीस प्रकोष्ठ के चेयरमैन नरेन्द्र तनेजा, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, मनीष अग्रवाल, सदस्य संजय अरोरा, मयंक मित्तल, अनूप मित्तल, विवेक अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, आशीश गुप्ता, महेश अग्रवाल, अनूप मित्तल, सुनील गर्ग, आशीश गर्ग, दीपेन कुमार अग्रवाल, रविकुमार जैन, राजीव गुप्ता उपस्थित थे।  
____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments