Agra News: खबरें आगरा की......

श्रीकृष्ण गौशाला में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया
आगरा, 10 जुलाई। साँई लीलाशाह द्वारा स्थापित श्रीकृष्ण गौशाला न्यू शाहगंज के परिसर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस दौरान सतगुरु की प्रतिमा का दुग्धाषिभेक किया गया, तत्पश्चात हवन यज्ञ हुआ। 
हवन कमेटी के गिरधारी लाल -लता भगत्यानी, मनीष -रिया हरजानी,जयप्रकाश - वर्षा धर्मानी व भगवानदास आवतानी ने किया, जिसे पं. भूपेन्द्र शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया। गौवंश का भंडारा भी  किया गया। श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में गौमाताओं के लिए आधुनिक सुविधायुक्त नये शेड का उद्घाटन गौशाला के लक्ष्मण दास परियानी व ज्ञानचंद मुलानी द्वारा किया गया। इस शेड में लगभग 90 गौवंश व साथवाले हॉल में 50 बछड़ों की रहने की उत्चित व्यवस्था की गई है। अंत में भक्तों के लिए भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूरन चंद्र, जे के मदनानी, हेमंत भोजवानी, हरीश होतचंदानी, अर्जन दास, जीतू तुलसीयानी, दिव्या आवतानी, पुनीत-जियाना आवतानी, देवांश, शीतलदास मानवनी, महादेव भागत्यानी, दौलतराम, वान्या धनकानी ( दुबई ), संजय नोतनानी , मनोज नोतनानी, सुन्दर चेतवानी, विष्णु शुक्ला, विकास गुप्ता, पंकज अक्ष्वानी आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
मेट्रो के चार और स्टेशन पूर्णता की ओर
आगरा, 10 जुलाई। शहर में मेट्रो ट्रेन परियोजना के चार और स्टेशन लगभग तैयार हो चुके हैं। फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है। इसके अलावा मनःकामेश्वर स्टेशन से आरबीएस स्टेशन के बीच ट्रैक बिछाने का काम तेजी से जारी है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, राजा की मंडी से आगरा कॉलेज (अप लाइन) तक ट्रैक स्लैब की ढलाई का काम चल रहा है। दोनों सुरंगों में ट्रैक बिछाने का कार्य कुछ ही हफ्तों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद सिग्नलिंग सिस्टम, कम्युनिकेशन लाइन और सुरक्षा उपकरणों का परीक्षण शुरू हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजामंडी और आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशनों का फिनिशिंग कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। ये चारों स्टेशन अंडरग्राउंड हैं। प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्केलेटर, सुरक्षा अलार्म आदि को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
_______________________________________
टीयर्स ने मनाया 34 वाँ स्थापना दिवस
आगरा, 10 जुलाई। मंदबुद्धि शिक्षण संस्थान टीयर्स का 34 वाँ स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ तरुण सिंघल, डॉ मलय गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ इनके द्वारा विशेष बच्चों में होने वाली विभिन्न बीमारियां जैसे मिर्गी, दिव्यांग होने के कारण व उपाय को बताया गया। अभिभावकों, शिक्षकों व कर्मचारियों को किस तरह से देखभाल करनी है, इसको प्रदर्शन करके दिखाया गया। भ्रांतियां दूर करने के लिये एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन, सदस्य मुकेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, योगेंद्र सिंघल उपस्थित रहे। 
निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल ने कहा कि हमारा हमेशा से यही उद्देश्य रहा है कि विशेष बच्चों के बारे में सही जानकारी अभिभावकों को दी जाये।
_____________________________________
लेखिका मंच के शुभारंभ पर काव्य पाठ 
आगरा, 10 जुलाई। पूर्वी महानगर बेलनगंज में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा बुधवार को लेखिका मंच का शुभारंभ किया गया। 
मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवं साहित्यकार डॉ शशि तिवारी ने ओजस्वी स्वर में देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रोत रचनाओं को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला शारीरिक प्रमुख रति ने एकल गीत प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाहिका श्रुति सिंघल ने कहा कि साहित्यकारों का महत्वपूर्ण दायित्व है कि वे रचनाओं से समाज में देश प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करें। अध्यक्षता डॉ बीना शर्मा ने की। इस अवसर पर मीनाक्षी ऋषि, दुर्गेश शर्मा, मीना गुप्ता, प्रीति सिंह, संगीता शर्मा, डॉ सुषमा सिंह, डॉ अजुला चौहान, डॉ आभा चतुर्वेदी, विजया तिवारी, डॉ सुकेशनी दीक्षित, अनुपमा दीक्षित, डॉ उषा गिल, डॉ शशि गुप्ता, सुधा वर्मा, कृष्णा दत्ताचार्य ने भी रचनाएं प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन भावना वरदान शर्मा ने किया।
_____________________________________
बगीची धन्नामल में सावन रुद्राभिषेक समारोह
आगरा। खिड़की काले खां, मोती कटरा स्थित बाबा धनकामेश्वर नाथ बगीची धन्नामल में 11 जुलाई शुक्रवार से सावन रुद्राभिषेक महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। 
अध्यक्ष राजेश पायलट और कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि करीब 400 वर्ष पुरानी इस ऐतिहासिक बगीची में स्थित मंदिर न केवल आध्यात्मिक केंद्र रहा है, बल्कि इसका अखाड़ा आगरा की पहलवानी परंपरा का गौरव रहा है। पूरे सावन मास में 11 जुलाई से नौ अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 8 से 9:30 बजे तक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। यजमानों को पूजन सामग्री स्थल पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। पूजन आचार्य शास्त्री रमन बिहारी लाल दाऊजी वालों के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।
_____________________________________
युवक की करंट लगने से मौत
आगरा, 10 जुलाई। थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली विपती नगर में एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। कहा जा रहा है कि घर के दरवाजे पर लगे बिजली मीटर के खुले तारों में हाथ लगने से युवक की जान चली गई।
आरोप है कि विद्युत वितरण कंपनी टोरंट पावर ने भुगतान न होने के कारण कनेक्शन काट दिया था।  भुगतान होने के बाद कनेक्शन तो जोड़ दिया, पर तारों की सही से टेपिंग नहीं की। इस लापरवाही का खामियाजा युवक को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार ने टोरंट पावर कंपनी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें उनकी लापरवाही को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है।
_____________________________________
पीतांबरा देवी दरबार में गुरुपूजन
आगरा, 10 जुलाई। माता पीतांबरा देवी मंदिर, कैंट में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरुपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुजी पीके सेठी जी ने भक्तों को गुरुदीक्षा देकर आशीर्वाद दिया। विधि विधान से यज्ञ किया गया। भक्तों ने माता पीतांबरा देवी जी की आरती की। प्रसादी वितरण भी हुआ।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments