अजय अग्रवाल होंगे राजा दशरथ, कल्पना बनेंगी कौशल्या, रामलीला कमेटी ने की घोषणा
आगरा, 07 जुलाई। श्रीरामलीला कमेटी द्वारा सोमवार को घोषणा की गई कि इस वर्ष रामलीला महोत्सव में राजा दशरथ की भूमिका नगर के खाद्य तेल व्यवसाई अजय अग्रवाल निभाएंगे। उनकी पत्नी कल्पना अग्रवाल रानी कौशल्या की भूमिका में होंगी।
बीएन ग्रुप के चैयरमैन अजय अग्रवाल पिछले महीनों में कुमार विश्वास का कार्यक्रम कराकर चर्चा में आए थे। उनका देश के अन्य शहरों में भी कारोबार फैला हुआ है।
रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अजय अग्रवाल के नाम पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। आगामी छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन से प्रारंभ होने वाले रामलीला महोत्सव में उनकी भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि अजय अग्रवाल ने इस भूमिका को स्वीकार करते हुए इसे अपने माता-पिता और पूर्वजों का आशीर्वाद बताया। उनके परिवार ने इस भूमिका के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments