श्री गिरिराज सेवा मंडल का द्वितीय महारुद्राभिषेक महोत्सव 14 जुलाई को, 121 नर्मदेश्वर शिवलिंगों का होगा पूजन

आगरा, 07 जुलाई। श्री गिरिराज सेवा मंडल द्वारा द्वितीय महा रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन सावन मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर 14 जुलाई को किया जाएगा।
यह जानकारी संस्था के पदाधिकारियों ने सोमवार को पत्रकारों को दी। संस्थापक नितेश अग्रवाल ने बताया कि लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होने वाले इस आयोजन में 121 श्री नर्मदेश्वर शिवलिंगों का विधिविधान से पूजन, अर्चन और महा रुद्राभिषेक सम्पन्न होगा। यह अभिषेक आचार्य पंडित विष्णु कांत शास्त्री के मार्गदर्शन में लगभग पांच घंटे तक वैदिक मंत्रोच्चारण व विधियों के साथ होगा।
अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने कहा कि यह आयोजन शिवभक्ति और सनातन परंपरा के संरक्षण का प्रतीक है। मयंक अग्रवाल ने बताया कि आयोजन हेतु मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी से विशेष रूप से 121 नर्मदेश्वर शिवलिंग मंगवाए गए हैं। पूजन में दूध, दही, घी, शहद, नारियल जल, गंगाजल, गन्ने का रस आदि के साथ शिप्रा, कैलाश मानसरोवर, ब्रह्मकुंड, गोदावरी, सरयू, यमुना सहित द्वादश पवित्र तीर्थों के जल से शिव का रुद्राभिषेक होगा।
विजय अग्रवाल ने बताया कि पूजन सामग्री श्रद्धालुओं को आयोजन स्थल पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कार्यक्रम के उपरांत फलाहार प्रसादी की भी व्यवस्था रहेगी। अधिक जानकारी एवं रुद्राभिषेक में भागीदारी हेतु मोबाइल नंबर 9837153455 पर संपर्क किया जा सकता है। 
पत्रकार वार्ता में विजय अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अमित पाराशर, आशीष गोयल, सुनील सिंघल, सुमित सिंघल, किशन कुमार गर्ग, नरेंद्र गर्ग, विशाल बंसल, विष्णु बंसल भी उपस्थित रहे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments